हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स से भी खतरनाक है ये ऑलराउंडर, टीम इंडिया में मौका मिलते ही विरोधियों को लगा देगा ठिकाने

Published - 13 Aug 2023, 09:54 AM

Prerak mankad is Dangerous all rounder like hardik pandya and ben stokes

Hardik Pandya: क्रिकेट टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका बड़ी मानी जाती है. मौजूदा समय में विश्व स्तर पर कई ऐसे ऑलराउंडर हैं, जो अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम इंडिया में जब भी धाकड़ ऑलराउंडर की बात की जाएगी, तो इस लिस्ट में कपिल देव, युवराज सिंह और इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों का नाम पहली फेहरिस्त में आएगा.

मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर शानदार खेल दिखा रहे हैं. हालांकि भारत देश में एक ऐसा भी ऑलराउंडर मौजूद हैं, जो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और बड़े बड़े खिलाड़ियों को टक्कर देता है, लेकिन इस शानदार खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जा रहा है.

भारत के पास नहीं है विकल्प

Team India

हार्दिक पांडया (Hardik Pandya)और रविंद्र जडेजा को छोड़ दें तो टीम इंडिया में इन दिनों तीसरा कोई विकल्प नज़र नहीं आता है, जो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेंट में शानदार खेल दिखाए. वहीं भारतीय टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुज़र रही है. टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. लेकिन इन खिलाड़ियों में एक भी ऑलराउंडर खिलाड़ी का नाम नहीं है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाला एक ऐसा खिलाड़ी है जो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकता है.

इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा है मौका

Prerak Mankad

हम बात कर रहे हैं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले धाकड़ ऑलराउंडर प्रेरक मांकड की, जो आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हैं. हालांकि इस खिलाड़ी को आईपीएल 2023 में अपनी प्रतिभा को साबित करने का सहीं ढंग से मौका नहीं मिला है. लेकिन इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाते हुए अपने बल्ले के साथ -साथ अपनी गेंदबाज़ी से खूब रंग जमा चुका है. हालांकि शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से खेलने का इंतेज़ार रहेगा.

शानदार हैं प्रेरक मांकड का घरेलू करियर

Prerak Mankad

प्रेरक मांकड सौराष्ट्र से अपना घरेलू मैच खेलते हैं. उन्होंने अपने करियर में 46 फर्स्ट क्लास मैच में 31.34 की औसत के साथ 2006 रन बनाए हैं. इसके अलावा 43 विकेट भी अपने नाम किया है. वहीं लिस्ट A के 53 मैच खेलते हुए प्रेरक मांकड ने 35.54 की औसत से 1535 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 38 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

team india hardik pandya ben stokes Prerak Mankad Ravinder Jadeja