IPL 2025 के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा के बड़ा तोहफा मिला जो खुशी पंजाब किंग्स की टीम उन्हें पिछले 17 सालों में ना दे सकी वो काम काफा डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) में कर दिया. रविवार (6 अक्टूबर) को सीपीएल का फाइनल मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और गुयाना अमेज़न वॉरियर्स (Saint Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors) के बीच खेला गया. इस मैच इतिहासिक मुकाबले में को सेंट लूसिया किंग्स ने 7 विकेट जीत लिया. इसी के साथ पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया.
प्रीति जिंटा की टीम ने जीती CPL 2024 की ट्रॉफी
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मालिकाना हक वाली टीम सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2024) में शानदार प्रदर्शन किया. खिताबी मुकाबले में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की.
इमरान ताहिर की अगुवाई वाली गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारिक 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए.जिसे चेज करने में फाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी को कोई परेशानी नहीं हुई. सेंट लुसिया ने फाइनल मैच को 18.1 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसनी से हासिल कर लिया.
सेंट लुसिया की जीत में चमके रोस्टन चेस और नूर अहमद
सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) की यादगार जीत में वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज और अफगानिस्तान के 19 वर्षीय खिलाड़ी नूर अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया. मध्य क्रम में बैटिंग के लिए रोस्टन चेज 22 गेंदों में नाबाद 39 रन ठोक दिए. इस दौर उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे. जिसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
वहीं दूसरी नूर अहमद का गेंदबाजी में जलवा देखने को मिला. जिन्होंनमे 4 ओवर्स में सिर्फ 19 रन खर्च किए और 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. नूर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. उन्होंने 12 मैचों में 27 विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
2020 और 2021 में टूटा गया था खिताब जीतने का सपना
सेंट लुसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) सीपीएल का खिताब जीतने वाली टीमों में शुमार हो हो गई हैं. इससे पहले सेंट लुसिया ने साल 2020 और साल 2021 के फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन, फाइनल में बुरी हार का सामना करना पड़ा था.
इसी के साथ सीपीएल का खिताब जीतने का सपना भी चकना चूर हो गया. लेकिन, इस टीम ने हार नहीं मानी तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर चमचमाटी ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ टेस्ट सीरीज में इन 3 बेंच गरम करने वालों को मिलेगा मौका, अकेले कीवियों की उड़ा देंगे धज्जियां