IND vs NZ टेस्ट सीरीज में इन 3 बेंच गरम करने वालों को मिलेगा मौका, अकेले कीवियों की उड़ा देंगे धज्जियां

Published - 06 Oct 2024, 01:13 PM

IND vs NZ
IND vs NZ टेस्ट सीरीज में इन 3 बेंच गरम करने वालों को मिलेगा मौका, अकेले कीवियों की उड़ा देंगे धज्जियां

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इस महीने भारत का दौरा करना है. जहां भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का हला मैच 16 अक्टूबर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहले सप्ताह में टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. अगर, चतनकर्ता इस दौरे के लिए 3 खिलाड़ियों को शामिल करते हैं तो ये खिलाड़ी भारत को एक यादगार जीत दिला सकते हैं. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...

1. ध्रुव जुरेल

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था. लेकिन, उन्हें ऋषभ पंत की मौजूदगी में एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला. अगर, जुरेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना जाता है और कप्तान उन्हें एकदाश में जगह देते को ध्रुव भारत के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं. उन्हें इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिला था. उन्होंने 63.33 की औसत से रन कूटे. ऐसा में कुछ मौका मिलने पर ध्रुव जुरेल न्यूजीलैंड के खिलाफ कर सकते हैं.

2. अक्षर पटेल

टीम इंडिया के ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने पिछले कुछ सालों में बॉल और बल्ले से काफी प्रभावित किया. उन्होंने हर मुश्किल कंडीशन में भारत के लिए मैच विनिंग परफॉर्म किया. इटरनेशनल क्रिकेट के साथ साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके बल्ले से कहर देखने को मिला. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में पटेल ने 44 और 33 रनों की इम्पैक्टफुल पारी खेली और गेंदबाजी में 4 विकेट लेने में सफल रहे, वहीं न्यूजीलैंड के विरूद्ध अक्षर पटेल खेलने का मौका मिलता है तो कीवी टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं.

3. कुलदीप यादव

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम रिस्ट स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव का है. जिन्हें पिछली सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ मौका नहीं मिल सका. कुलदीप अपने होम ग्राउंड कानपुर में बैंच गर्म करते ही रह गए. लेकिन, न्यूजीलैंज के खिलाफ भारतीय कप्तान ऐसी गलती नहीं करना चाहेंगे. क्योंकि, कुलदीप टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर गेंदबाज है. जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 53, वनडे में 171 और टी20 69 विकेटें चटकाने काम किया है.

यह भी पढ़े: भारत छोड़ R Ashwin ने पाकिस्तान टीम की गिनाई जमकर खामियां, दिया ऐसा बयान पड़ोसी मुल्क को लग जाएगी मिर्ची

Tagged:

IND vs NZ axar patel Dhruv Jurel kuldeep yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.