पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचते ही Preity Zinta हुई भक्ति में लीन, खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर किये भगवान के दर्शन
Published - 21 May 2025, 09:39 PM | Updated - 21 May 2025, 09:42 PM

Table of Contents
Preity Zinta: पंजाब किंग्स की टीम 11 साल बाद आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टीम ने बेहद शानदार खेल दिखाया है। यही वजह है कि पंजाब ने 11 साल का लंबा सुथार खत्म किया है।
ऐसे में टीम की सह-मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने राजस्थान में स्थित बाबा खाटू श्याम के दर्शन किए हैं। श्याम मंदिर में मत्था टेकने का उनका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे नीचे देखा जा सकता है
Preity Zinta ने किए खाटू श्याम के दर्शन

बता दें कि पंजाब किंग्स का अगला मैच 24 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। इस मैच से पहले पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने जयपुर के चुरू जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है।
दर्शन करते हुए उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे स्वास्तिक का चिन्ह बना रही हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, फैंस भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
पंजाब किंग्स टॉप 2 में बने रहने की कोशिश करेगी
मालूम हो कि पंजाब किंग्स ने 12 में से 8 मैच जीते हैं, जिसमें उसने सिर्फ 3 हारे और एक मैच ड्रॉ खेलकर 17 अंक हासिल किए हैं। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम को अभी दो मैच और खेलने हैं, जिन्हें जीतकर वह टॉप 2 में बने रहना चाहेगी और फाइनल में जाने के दो मौके हासिल करना चाहेगी। ऐसे में उसकी पूरी कोशिश होगी कि वह अपने लीग मैच जीतकर टॉप 2 में बने रहे। मालूम हो कि पंजाब फिलहाल 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
प्रीति जिंटा से पहले गौतम गंभीर ने किए खाटू श्याम मंदिर के दर्शन
इसके अलावा प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर भी दर्शन के लिए आए थे। आपको बता दें कि इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि भगवान कृष्ण ने युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक का सिर मांग लिया था।
क्योंकि वह कौरवों की तरफ से लड़ना चाहता था। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें वरदान था कि जो भी युद्ध हार रहा होगा, वह उसकी तरफ से हथियार उठाएगा और लड़ेगा। वही बर्बरीक एक महान योद्धा था। उसके पास ऐसे बाण थे, जिसके एक वार से सभी एक प्रहार में खत्म हो जाते थे। ऐसे में भगवान कृष्ण ने बर्बरीक से उसका सिर मांग लिया और उसे वरदान दिया कि कलियुग में उसकी कृष्ण की तरह पूजा होगी।
ये भी पढिए : Punjab Kings: IPL 2025 के दूसरे हाफ से पहले PBKS की लगी लॉटरी