वैभव सूर्यवंशी के साथ वायरल फोटो पर Preity Zinta का नहीं थम रहा गुस्सा, अब सीधे पहुंची कोर्ट, जानिए पूरा मामला
Published - 22 May 2025, 01:28 PM | Updated - 22 May 2025, 01:37 PM

Table of Contents
Preity Zinta: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स टीम काफी शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। ग्रुप स्टेज के मुकाबलों मे अब पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल की टॉपर बनने के लिए भिड़त करेंगी। लेकिन इस सब के बीच अब पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने कोर्ट का रुख कर लिया है। हाल ही राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच के बाद उनकी और वैभव सूर्यवंशी की फेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसकी सच्चाई प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने खुद बताई थी। लेकिन अब प्रीति जिंटा नए मामले को लेकर कोर्ट पहुंची हैं। क्या है पूरी बात जानिए...?
Preity Zinta ने किया कोर्ट का रुख

पंजाब किंग्स की टीम के लिए ये आईपीएल सीजन काफी शानदार रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोन्टिंग की कोचिंग मे टीम प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी है। अब टीम खिताब के लिए भी दावेदारी पेश कर रही है। लेकिन इस सब के बीच अब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने कोर्ट का रुख किया है। मामला IPL टीम पंजाब किंग्स के बाकी को-ऑनर्स से चल रहा विवाद का है। इससे पहले भी प्रीति ने कोर्ट का रुख किया है।
किस मामल में Preity Zinta पहुंची कोर्ट
प्रीतिं जिंटा अपने फ्रैंचाइजी के को-ओनर्स के साथ विवाद के चलते कोर्ट पहुंची हैं। केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर प्रीति जिंटा ने एक बार फिर सह-निदेशक मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट का रुख किया है। दायर की गई याचिका में प्रीति जिंटा ने 21 अप्रैल को हुई कंपनी की EGM को अवैध और अमान्य घोषित करने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि वो बैठक मोहित बर्मन की ओर से नेस वाडिया के सक्रिय समर्थन से कंपनी अधिनियम, 2013 और जनरल मीटिंग्स पर सचिवालय मानकों के प्रावधानों का खुला उल्लंघन करते हुए आयोजित की गई थी।
पहले भी Preity Zinta कर चुकी हैं कोर्ट में दायिचा दायर
जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस ने मांग की है कि मोहित बर्मन और नेस वाडिया को उस बैठक में पारित किसी भी प्रस्ताव को लागू करने से रोका जाए। साथ ही मुनीश खन्ना को कंपनी के निदेशक के रूप में काम करने या खुद को निदेशक घोषित करने से भी रोक दिया जाए। प्रीति जिंटा ने मुकदमे की लंबित अवधि के दौरान कंपनी और अन्य निदेशकों को उनकी और करण पॉल की उपस्थिति के बिना और मुनीश खन्ना की उपस्थिति में किसी भी बोर्ड बैठक या आम बैठक आयोजित करने या कंपनी के मामलों से संबंधित कोई कार्य करने से रोकने की मांग की है।
बताते चलें, प्रीति केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड में 23% हिस्सेदारी रखती हैं। इससे पहले भी वो कोर्ट में याचिका दायर कर चुकी हैं। उन्होंने कंपनी में अपनी 11.5 प्रतिशत हिस्सेदारी पर किसी तीसरे पक्ष के अधिकार बनाने, बेचने या हस्तांतरित करने से रोकने के लिए अदालत का रुख किया था। अब आईपीएल 2025 के बीच एक बार फिर से प्रीति जिंटा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
ये भी पढ़ें- पंजाब किंग्स के प्ले-ऑफ मे पहुंचते ही प्रीति जिंटा पहुंची मंदिर, देखिए रिपोर्ट