IPL 2022 Auction, Preity Zinta: 12 और 13 फरवरी को बैंगलुरु में IPL 2022 Auction का आगाज होने वाला। सभी खिलाड़ी और टीम इस मेगा ऑक्शन के लिए बहुत ही उत्सुक हैं। IPL 2022 Auction में 590 खिलाड़ियों का नाम शामिल है जिसमें से 10 टीमों ने मिलाकर कुल 33 प्लेयर्स को पहले ही रिटेन कर लिया है। लेकिन अब Preity Zinta के ट्विटर पोस्ट ने पंजाब किंग्स को एक और झटका दे दिया है। क्या है वो झटका जो Preity Zinta ने पंजाब किंग्स को दिया है?
इस वजह से नहीं होंगी Preity Zinta IPL 2022 Auction का हिस्सा
This year I’m going to miss the IPL Auction as I cannot leave my little ones & travel to India.The last couple of days have been hectic discussing d auction & all things cricket with our team.I wanted to reach out to our fans & ask them if they hv any player suggestions.. pic.twitter.com/oIOCqZT3PN
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 11, 2022
IPL 2022 Auction के शुरू होने से पहले ही पंजाब किंग्स को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। बैटिंग कोच वसीम जाफर द्वारा इस्तीफा देने के बाद टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा को लेकर एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है। Preity Zinta इस बार निजी कारणों कारणों के चलते IPL 2022 Auction का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वह हाल में मां बनी और इसलिए वह अपने बच्चों की वजह से इस बार ऑक्शन के लिए भारत नहीं आ पाएंगी। पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने ट्विटर पर लिखा,
"मैं आईपीएल नीलामी में इस साल शामिल नहीं हो पाऊंगी, क्योंकि मैं अपने छोटे बच्चों को छोड़कर भारत नहीं आ सकती। पिछले कुछ दिन मैं और हमारी टीम साथ में नीलामी और क्रिकेट की सभी चीजों पर चर्चा में व्यस्त रहे हैं। मैं अपने फैंस तक यह जानकारी देना चाहती थी और उनसे पूछना था कि क्या उनके पास कोई खिलाड़ी सुझाव या हमारी नई टीम के लिए कोई सिफारिश है। मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि आप इस साल लाल जर्सी में किसे देखना चाहते हैं।"
वसीम जफर का ट्विटर पोस्ट
Adios, and thank you @PunjabKingsIPL, it's been a pleasure. Wishing @anilkumble1074 and the team very best for #IPL2022 🤗 pic.twitter.com/rDivb0akZp
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 10, 2022
पंजाब किंग्स ने नीलामी से पहले मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपये में और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। पंजाब के पास इस समय पर्स में 72 करोड़ रुपए मौजूद हैं। पंजाब किंग्स टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 43 साल के जाफर ने रनबीर कपूर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म के गाने 'अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना' की तस्वीर पोस्ट करके अपने इस्तीफे की जानकारी दी।