IPL 2024 ऑक्शन खत्म इस खिलाड़ी के नाम पर कंफ्यूज हुईं प्रीति जिंटा, गलती से गलत खिलाड़ी पर लुटा दिया पैसा, बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
preity zinta disclosed she bought wrong shashank singh in ipl 2024 auction

Preity Zinta: आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ. बीसीसीआई द्वारा कुल 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए थे, जिसमें कुल 72 खिलाड़ियों पर बोली लग सकी, बाकि खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. मिनी ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी जमकर बोली लगी. कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें जमकर पैसे मिले, जबकि कई खिलाड़ियों को उम्मीद से कम रकम दी गई है. हालांकि ऑक्शन के दौरान एक ऐसा मसला सामने आया. जो आज-तक आईपीएल ऑक्शन को दौरान नहीं देखा गया. पंजाब किंग्स की मालकिन प्रिति ज़िंटा ने एक गलत खिलाड़ी का चुनाव कर लिया. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.

Preity Zinta ने किया गलत खिलाड़ी का चुनाव

publive-image

दरअसल पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए 19 साल के शशांक सिंह को अपने दल का हिस्सा बनाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने ऑक्शन के दौरान गलती से 32 साल के शशांक सिंह को अपने दल में शामिल कर लिया. ऑक्शन के बाद प्रीति ज़िंटा को एहसास हुआ की उन्होंने गलत खिलाड़ी का चुनाव कर लिया है. इसके बाद उन्होंने नीलामीकर्ता मल्लिका सागर से इसकी शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि अभी तक आईपीएल की ओर से इस मामले पर कोई भी अपडेट नहीं आया है. शशांक सिंह को पंजाब ने 20 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम के साथ जोड़ा है.

कौन हैं शशांक सिंह?

IPL 2024 (19)

32 साल के छत्तीसगढ़ के रहने वाले शशांक सिंह, जिन्हें आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. उन्होंने पिछला सीज़न सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से खेला है, जबकि पंजाब 19 साल के शशांक सिंह को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहती थी. 32 साल के शशांक सिंह ने आईपीएल करियर में 10 मैच खेलते हुए 17.25 की औसत के साथ 69 रन बनाए हैं, जबकि 19 साल के शशांक ने अभी तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया है.

PBKS के रिटेन किए गए खिलाड़ी

शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व टाइड, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस। राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा

PBKS की ओर से आईपीएल 2024 ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ प्रताप सिंह

यह भी पढ़ें: IPL 2024: नीलामी में प्रीति जिंटा ने दिखाया ब्यूटी विद ब्रेन का कमाल, सिर्फ 24.95 करोड़ खर्च कर तैयार की खूंखार टीम, इस बार ट्रॉफी जीतना तय!

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन के लिए आई बुरी खबर, IPL 2024 Auction में हो गए अनसोल्ड

PUNJAB KINGS PBKS preity zinta IPL 2024 IPL 2024 Auction