वैभव सुर्यवंशी को लेकर गुस्से में Preity Zinta, सोशल मीडिया पर उतारा गुस्सा, लगाई जमकर फटकार
Published - 20 May 2025, 05:10 PM | Updated - 20 May 2025, 05:13 PM

Table of Contents
Preity Zinta: वैभव सूर्यवंशी इस समय आईपीएल में चर्चा में हैं। इसकी वजह है कम उम्र के बावजूद उनका शानदार प्रदर्शन। हर कोई उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है। यहां तक कि विरोधी टीम के मालिक भी वैभव की तारीफ कर रहे हैं।
पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद कुछ ऐसा ही किया। इस दौरान वह बिहार के खिलाड़ी को गले लगाती भी नजर आईं। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। लेकिन एक्ट्रेस ने इस पर सफाई दी है और सोशल मीडिया पर फटकार भी लगाई है। क्या है मामला, आइए जानते हैं
वैभव सूर्यवंशी के साथ वायरल तस्वीर पर Preity Zinta का फूटा गुस्सा

दरअसल अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें प्रीति जिंटा (Preity Zinta) राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को गले लगाती नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करने वालों ने दावा किया कि 18 मई के मैच के बाद प्रीति जिंटा ने उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर स्टेडियम में विरोधी टीम के खिलाड़ी को गले लगाया। ऐसी ही एक पोस्ट में लिखा था, "मैच के बाद प्रीति जिंटा ने वैभव को प्रभावित किया और गले लगाया। हालांकि, यह तस्वीर फर्जी है।
यहां देखें तस्वीर

प्रीति जिंटा ने शेयर की पोस्ट
फैक्ट चेक में पाया गया कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने स्टेडियम में सूर्यवंशी से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया। लेकिन दोनों के गले लगने की वायरल तस्वीर फर्जी है और संभवतः AI टूल का इस्तेमाल करके बनाई गई है।
इसके अलावा, अभिनेत्री ने खुद भी पोस्ट करके स्पष्ट किया कि यह तस्वीर मॉर्फ्ड है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा- यह एक मॉर्फ्ड इमेज और फर्जी खबर है। मुझे आश्चर्य है कि अब न्यूज चैनल भी मॉर्फ्ड तस्वीरों का इस्तेमाल कर उन्हें खबर के तौर पर दिखा रहे हैं!
This is a morphed image and fake news. Am so surprised now news channels are also using morphed images and featuring them as news items !
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 20, 2025
प्रीति जिंटा और वैभव सूर्यवंशी की फर्जी तस्वीर
इस तरह, यह स्पष्ट है कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) द्वारा वैभव सूर्यवंशी को गले लगाने की वायरल तस्वीर फर्जी है। गौरतलब है कि AI के आने के बाद से किसी की भी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करना आसान हो गया है। इसलिए, बिना तथ्यों के किसी भी बात पर विश्वास करना संभव नहीं है। कुछ लोग एआई की मदद से काम को आसान बनाते हैं तो कुछ लोगों ने इसकी मदद से अश्लीलता फैलाने का काम शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़िए : IPL 2025 के बचे मैच शुरू होने से पहले आया मालकिन Preity Zinta को गुस्सा