Virat Kohli के कोच ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कब आएगा 71वां शतक
Published - 16 Feb 2022, 11:35 AM

Virat Kohli 71th Century: Virat Kohli अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल 70 सतक ठोक चुके हैं। हालांकि विराट के पिछले दो सालों का प्रदर्शन खराब चल रहा है और उन्होंने कोई भी सतक नहीं मारा है। विराट ने अपना आखिरी शतक साल 2019 में लगाया था। अपने खेल पर पूरा ध्यान देने के लिए और वर्कलोड मैनेज करने के लिए वह तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा भी दे चुके हैं। अब Virat Kohli के फैंस उनके 71वें शतक का इंतजार कर रहे है। इसी दौरान विराट के बचपन के कोच ने उनके 71वें सतक को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
Virat Kohli के लिय हुइ बड़ी भविष्यवाणी
Virat Kohli के बचपन के कोच राज कुमार शर्मा ने मंगलवार को कहा कि यह स्टार बल्लेबाज मानसिक रूप से बेहद सहज स्थिति में है और जल्द की शतक के सूखे को खत्म करेगा। कोहली नियमित रूप से अच्छी शुरुआत कर रहे हैं और अर्धशतक भी जड़ रहे हैं लेकिन पिछले दो साल से अधिक समय से अपने 70 अंतरराष्ट्रीय शतक के आंकड़े में इजाफा नहीं कर पाए हैं। कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं लेकिन राज कुमार का मानना है कि यह गैरजरूरी बातें हैं क्योंकि वह रन बना रहा है। राजकुमार ने पीटीआई से कहा,
‘मुझे लगता है कि जो लोग उसकी फॉर्म पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें उसके आंकड़े देखने चाहिए। इन्हें देखने के बाद वह उसकी आलोचना नहीं कर पाएंगे। शतक नहीं बन पा रहा है लेकिन वह 70 शतक जड़ चुका है। लोगों को यह महसूस करना चाहिए। ईमानदारी से कहूं तो वह अच्छा खेल रहा है और जल्द ही बड़ी पारी खेलेगा। वह काफी सकारात्मक और सहज है और हमें जल्द ही उससे बड़ी पारी देखने को मिलेगी।"
कौन हैं Virat Kohli के बचपन के कोच?
राज कुमार दिल्ली की टीम के भी कोच हैं और अभी रणजी ट्रॉफी टीम के साथ गुवाहाटी में हैं। कोहली की तरह पश्चिमी दिल्ली के ही रहने वाले यश धुल को अंडर-19 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान भारत की अगुआई करने के बाद पहली बार दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने भले ही लंबे समय से लाल गेंद का मुकाबला नहीं खेला हो लेकिन राज कुमार को लगता है कि वह चुनौती के लिए तैयार है। गुरुवार को दिल्ली के पहले मुकाबले में उन्हें पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर