श्रेयस अय्यर कप्तान, आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी समेत टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इन 15 खिलाड़ियों को बड़ा मौका
Published - 01 May 2025, 04:49 PM

Table of Contents
Team India: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 खेली जा रही है, जिसमें युवा खिलाड़ियों से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों तक सभी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम के लिए रनों का अंबार लगा रहे हैं तो 14 वर्षींय वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक ठोक टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू के लिए दावेदारी ठोक दी। इसके अलावा धोनी के अंडर बल्लेबाजी के गुण सीख रहे आयुष म्हात्रे भी लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई के द्वारा बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं।
श्रेयस अय्यर बने कप्तान!
अगले साल फरवरी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करनी है जिसके लिए बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त कर सकती है। अय्यर फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं, जिसमें उनकी टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी धमाकेदार रहा है। इसके अलावा अय्यर के पास उनकी घरेलू टीम मुंबई का नेतृत्व करने का भी अच्छा खासा अनुभव मौजूद है। अय्यर ने अपनी कप्तानी में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताया था तो साल 2024 के आईपीएल में कोलकाता को खिताब जिताने वाले कप्तान भी श्रेयस अय्यर ही थे। श्रेयस अय्यर की कप्तानी देखने के बाद उन्हें इस आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है।
वैभव-म्हात्रे की जोड़ी को मिलेगा मौका!
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले 14 वर्षींय वैभव सूर्यवंशी ने अपने करियर के तीसरे ही मुकाबले में गुजरात टाइटंस की सबसे मजबूत गेंदबाजी के सामने इस लीग का सबसे तेज दूसरा शतक ठोक दिया था। वैभव ने जीटी के गेंदबाजों को रिमांड पर लेकर 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और 35 गेंदों पर शतक तक पहुंच गए। 14 वर्षींय बल्लेबाज ने 15 साल पुराना युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि वैभव को इस आईसीसी इवेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है तो चेन्नई के लिए खेल रहे आयुष म्हात्रे को भी टीम इंडिया में खेलने के लिए बुलावा भेजा सकता है। आयुष ने सीएसके के लिए अभी तक तेज तर्रार बल्लेबाजी की है।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर (कप्तान), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर