वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई भारत की C टीम, संजू सैमसन बने कप्तान, तो यशस्वी जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी

साल 2026 में सितंबर और अक्टूबर के में होने वाली इस सीरीज में पूरी तरह से युवा भारतीय टीम खेलती हुई नजर आएगी। संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती...

author-image
CAH Cricket
New Update
IND vs WI (2)

टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए गई हुई है। इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद टीम इंडिया के कई अहम मुकाबले होंगे। साल 2026 में टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलनी है। 

साल 2026 में सितंबर और अक्टूबर के में होने वाली इस सीरीज में पूरी तरह से युवा भारतीय टीम खेलती हुई नजर आएगी। संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है तो वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे…

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,6....पृथ्वी शॉ रणजी में बने ट्रेविस हेड, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 53 गेंदों 220 रन जड़ मैदान किया धुंआ-धुआं

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज

टीम इंडिया को साल 2026 में सितंबर और अक्टूबर के महीने में वेस्ट इंडीज के साथ 3 वन-डे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज की टीम भारत के दौरे पर आएगी। वेस्ट इंडीज के इस भारतीय दौरे पर टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देगी और सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। खबरों की मानें तो संजू सैमसन को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। 

संजू सैमसन को बनाया जाएगा कप्तान!

Sanju Samson

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों अपनी ड्रीम फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाने के बाद मानों उनके बल्ले ने आग बरसानी शुरू कर दी है। एक साल में टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक बनाने वाले वो पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। साउथ अफ्रीका के दौरे पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैचों की सीरीज में दो शतक जड़े और टीम को सीरीज जीत में अहम योगदान किया। इसी के चलते उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में कप्तानी सौंपी जा सकती है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया 

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तानी दी जाएगी तो वहीं युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान बनाया जाएगा। इसके साथ कई युवा खिलाड़ी इस सीरीज में डेब्यू करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौसी होगी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया…

संजू सैमसन (विकेटकीपर) (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, आवेश खान, मयंक यादव

यह भी पढ़िए- पर्थ टेस्ट से सरफराज खान को गौतम गंभीर ने किया बाहर, पिछली 7 पारियों में फ्लॉप होने वाले को कराया डेब्यू

IND vs WI T20 Series Yashasvi jaisawal Sanju Samson