RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस खिलाड़ी का पत्ता काटेंगे हार्दिक पंड्या! ऐसी हो सकती है मुंबई की प्लेइंग इलेवन
RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस खिलाड़ी का पत्ता काटेंगे हार्दिक पंड्या! ऐसी हो सकती है मुंबई की प्लेइंग इलेवन

RR vs MI: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में इस बार पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन औसतन रहा है. टीम अब तक खेले गए 7 मैच में केवल 3 ही जीत हासिल कर पाई है. मुंबई इंडियंस अपना 8वां मुकाबला सोमवार 21 अप्रैल को सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.

हालांकि इस सीज़न राजस्थान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान ने मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में ही शिकस्त दी थी. ऐसे में पंड्या अपने 8वें मुकाबले में राजस्थान से बदला लेने के लिए कुछ इस प्रकार की प्लेइंग लेकर मैदान में उतर सकती है.

RR vs MI: ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन

  • राजस्थान के खिलाफ ईशान किशन और रोहित शर्मा पारी की शरुआत करेंगे. अब तक खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला खूब बोला है. वे अब तक एक अर्धशतक के साथ एक शतक भी जमा चुके हैं.
  • पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने 25 गेंद में 36 रनों की पारी खेली. वहीं ईशान किशन भी इस बार मुंबई को बेहतरीन शुरुआत दिला रहे हैं. उनकी पिछली पांच पारियां 16, 42, 69,23, और 8 रन हैं. ऐसे में दोनों की जोड़ी राजस्थान के खिलाफ नज़र आएगी.

RR vs MI: ताबड़तोड़ खिलाड़ी मज़बूत करेंगे मध्यक्रम

  • नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा. सूर्या शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी खेले गए पिछले मुकाबले में 53 गेंद में 78 रनों की पारी खेली थी.
  • इसके अलावा नंबर 4 पर तिलक वर्मा मोर्चा संभालेंगे. जो इस सीज़न मुंबई के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में भी 18 गेंद में 34 रनों की पारी खेली.
  • पांचवे नंबर पर हार्दिक पंड्या मोर्चा संभाल सकते हैं. नंबर 6 पर टिम डेविड बतौर फिनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. मध्यक्रम में सभी बल्लेबाज़ कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

RR vs MI: गेंदबाज़ी विभाग में इन गेंदबाज़ों को मौका

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाद का ज़िम्मा श्रेयस गोपाल पर होने वाला है. वहीं मोहम्मद नबी की जगह पियूष चावला को मौका मिलने की उम्मीद है.
  • पियूष चावला पिछले तीन मैच से मुंबई के लिए अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पा रहे हैं. हालांकि सवाई मान सिंह का विकेट स्पिनरों के लिए मददगार होता है. ऐसे में पंड्या अपने दो मुख्य गेंदबाज़ों के साथ जा सकते हैं.
  • वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा ग्रेलाड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह और रोमारिया शेफर्ड  के कंधो पर होने वाला है. कोएत्ज़ी और बुमराह ने पिछले मैच में पीबीकेएस के खिलाफ 3-3 विकेट हासिल किया था.

आर आर के खिलाफ मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, पियूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें: RR के खिलाफ मैच से पहले MI टीम ने की बड़ी कार्रवाई, ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन