टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 3 मैचों के बाद फिलहाल ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।इस सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वन-डे और टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान किसके हाथों में होगी, ये सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। वन-डे सीरीज के लिए 7 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और 5 खतरनाक गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया…
यह भी पढ़िए- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! रिंकू सिंह को पहली बार मौका, मयंक यादव का भी डेब्यू
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद साल 2025 में एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। यह सीरीज 2025 में अक्टूबर-नवंबर के महीने में होनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया कमान किसके हाथों में होगी ये भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पहले साल 2023-24 में दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वन-डे सीरीज हुई थी जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 से जीत हासिल की थी।
कौन करेग इस सीरीज में कप्तानी?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस वन-डे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर नहीं आ सकते हैं। जिस तरह का उनका प्रदर्शन चल रहा है जल्द ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं। तो ऐसे में उनकी जगह गंभीर केएल राहुल को टीम की कमान सौंप सकते हैं। इसी के साथ शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया?
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को 3 वन-डे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वन-डे सीरीज में टीम इंडिया कई नए युवा खिलाड़ियों से भरी हुई नजर आ सकती है। बदलाव के इस दौरे में कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम में 7 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और 5 खतरनाक गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं कि कैसी हो सकती है इस सरीज में टीम इंडिया..
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,6... अभिषेक शर्मा का जलवा, गेंदबाजों को कूटते हुए 26 गेंदों पर बना डाले 122 रन