जिसका धोनी ने बर्बाद कर दिया करियर, अब उसी खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खोले कई बड़े काले राज, लगाए गंभीर आरोप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
जिसका MS Dhoni ने बर्बाद कर दिया करियर, अब उसी खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खोले कई बड़े काले राज, लगाए गंभीर आरोप

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में एक है. जिन्होंने भारत को वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ICC रैकिंग में नबंर-1 भी रही. धोनी ने अपने करियर के दौरान कई प्लेयर्स को मौका देकर उनकी किस्मत चमकाने का काम भी किया. विराट कोहली जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी कामयाबी के पीछे धोनी का हाथ बचा चुके हैं. धोनी को प्लेयर्स से काम लेना और निखारना बखूबी आता है. लेकिन धोनी कप्तानी में डेब्यू करने वाले एक खिलाड़ी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे कर दिए हैं. जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

MS Dhoni की कप्तानी में खेलने वाले प्लेयर ने किया बड़ा खुलासा

publive-image

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के दौर में डेब्यू किया. लेकिन उन्हें माही की कप्तानी में अधिक मौके नहीं मिल पाए. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका करियर खराब करने का श्रेय धोनी को दिया जाता है. धोनी अपनी कैप्टेंसी में पसंदीदा खिलाड़ियों को मौका देते थे. क्रिकेट में इस तरह के गंभीर आरोप हर कप्तान पर लगे हैं. यह कोई नहीं बात नहीं है.

नई बात यह कि प्रवीण कुमार ने हाल ही में एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के राज खोले. उन्होंने यह खुलासा इस बात पर किया है, क्योंकि प्रवीण पर मैदान पर शराब पीकर आने और लड़ाईया लड़ने जैसे कई गंभीर आरोप लगे. उन्होंने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए इंटरव्यू में कहा,

''जब मैं भारतीय टीम में था तो सीनियर्स कहते थे कि पीना नहीं, ये नहीं करना या वो नहीं करना. करते सब थे लेकिन बात वही है न कि बदनाम कर देते हैं कि पीके (प्रवीण कुमार) तो ड्रिंक करता है.''

'मुझे जानबूझकर बदनाम किया गया'

praveen

एक समय था जब प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) डिप्रेशन के शिकार हो गए थे. वह मैदान पर कई बार ऐसी हरकत कर देते थे. जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ जाते. क्योंकि जब कोई डिप्रेशन में होता है तो उस व्यक्ति से बर्ताव सामान्य व्यक्ति से थोड़ा अगल होता है. प्रवीन कुमार ने बताया कि मैं दवाईयां नहीं खाता था. हरिद्वार गया वहां ठीक हो गया. सभी को यह समझने की जरूरत है कि समस्या किसी के साथ भी हो सकती है. प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने आगे बात करते हुए कहा कि,

''नहीं, नाम नहीं लेना चाहता कैमरे पर. पता सबको है किसने पीके को बदनाम किया है. हर कोई उसे जानता है. जो लोग मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं कैसा हूं. मेरी एक खराब छवि बनाई गई है.''

यह भी पढ़ेटी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान टीम के लिए आई बुरी खबर, ये दिग्गज खिलाड़ी अचानक हुआ गिरफ्तार, सदमे में फैंस  

team india MS Dhoni indian cricket team Praveen Kumar