IND vs SA: 3 विकेट लेने के बाद भी ट्रोलिंग का शिकार हुए Prasidh Krishna, फैंस ने सैनी और डिंडा से कर दी तुलना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Prasidh Krishnab Troll on Social Media

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में पहले फिल्डिंग करने उतरी टीम इंडिया की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) काफी महंगे साबित हुए हैं. टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने उतरी भारतीय टीम को शुरूआत में भले ही 3 विकेट जल्दी हासिल हुए लेकिन, मध्य के ओवर में टीम को कोई सफलता हासिल नहीं हुई. इसका नतीज ये हुआ कि डी कॉक ने शानदार शतकीय पारी और रासी ने अर्धशतक जड़ा. वहीं मिलर ने 39 रन की पारी खेली. जिसकी बदौलत मेजबान ने भारत के सामने 287 रन का लक्ष्य खड़ा किया है.

3 विकेट लेने के बाद भी ट्रोल हुए Prasidh Krishna

 Prasidh Krishna

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट जल्दी गंवा दिए थे. लेकिन, क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर दुसें क्रीज पर जमे रहे. दोनों के बीच जबरदस्त शतकीय साझेदारी हुई और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. वहीं भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट दीपक चाहर ने लिए. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) उम्मीद के मुताबिक शुरूआत में खरे नहीं उतरे. उन्होंने 6 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए. भले ही आखिर में उन्हें 3 सफलता मिली लेकिन, फैंस को उन्होंने उम्मीद के मुताबिक खासा निराश किया है.

शायद ये बड़ा कारण है कि फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं. बात करें इस पूरे मुकाबल की तो साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत के सामने 287 रन का लक्ष्य रख दिया है. हालांकि बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बाद भी मेजबान टीम 50 ओवर नहीं खएल सकी और 59.5 ओवर में ऑलआउट हो गई. फिलहाल सम्मान की लड़ाई वाले इस अंतिम मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 288 रन चाहिए.

Prasidh Krishna को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/ds160283/status/1485203560925376514?s=20

https://twitter.com/IshikaMullick/status/1485220493351604226?s=20

https://twitter.com/blazythinkcrazy/status/1485221096496328711?s=20

https://twitter.com/sher_singh_18/status/1485222942246326273?s=20

https://twitter.com/sher_singh_18/status/1485222942246326273?s=20

Prasidh Krishna IND vs SA 3rd ODI 2022 IND vs SA 3rd ODI