IND vs AFG: टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, चोटिल होकर टीम से बाहर हुआ ये खूंखार गेंदबाज
Published - 13 Jan 2024, 06:01 AM

Table of Contents
Team India: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में जीत दर्ज कर भारत ने 1-0 की लीड बना ली है. इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर आई है. हाल में संपन्न ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज और साउथ अफ्रीका सीरीज में टीम का अहम हिस्सा रहा एक बेहतरीन तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है. टीम के लिए ये मुश्किल में डालने वाली खबर है.
IND vs AFG: ये तेज गेंदबाज हुआ चोटिल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Prasidh-Krishna-.jpg)
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) सीरीज के साथ ही रणजी ट्रॉफी भी खेली जा रही है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कष्णा (Prasidh Krishna) रणजी में कर्नाटक टीम की तरफ से खेल रहे थे. 12 जनवरी को गुजरात के साथ अहमदाबाद में हो रहे मैच के पहले दिन प्रसिद्ध के मांशपेशियों में खिंचाव आ गया जिसकी वजह से उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा. कर्नाटक के लिए ये एक बड़ा झटका था क्योंकि वे टीम के अहम गेंदबाज हैं.
Prasidh Krishna picks up a quadriceps injury during the Ranji Trophy match. pic.twitter.com/ihazgPT0fR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2024
Team India से हुआ बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/Prasidh-Krishna.jpg)
रणजी ट्रॉफी में हुई इंजरी की बड़ी कीमत प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को चुकानी पड़ी. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) पहले दो टेस्ट मैच के लिए घोषित टीम में शामिल नहीं किया गया. अगर वे इंजर्ड नहीं हुए होते निश्चित रुप से वे टीम इंडिया (Team India) टेस्ट स्कवॉड का हिस्सा होते. कृष्णा की जगह स्कवॉड में आवेश खान को शामिल किया गया है.
साउथ अफ्रीका सीरीज में किया डेब्यू
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/prasidh-krishna.webp)
27 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कष्णा (Prasidh Krishna) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उनपर कप्तान रोहित शर्मा ने पूरा भरोसा जताया था और दोनों ही टेस्ट की प्लेइंग XI में शामिल किया था. हालांकि कृष्णा का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा था. वे काफी महंगे रहे थे और सिर्फ 2 विकेट ही ले सके थे. इग्लैंड के खिलाफ उनके पास अपना प्रदर्शन सुधारने का मौका था जिस पर इंजरी ने पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें- संन्यास की उम्र में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, T20 वर्ल्ड कप 2024 में पक्की कर ली जगह
ये भी पढ़ें- IND vs AFG सीरीज के बीच 37 साल के खिलाड़ी की चमकी किस्मत, संन्यास की उम्र में अचानक हुई टीम में एंट्री
Tagged:
IND vs AFG Prasidh Krishna Ranji trophy 2024 team india Ind vs Eng