IND vs WI: 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के बाद Prasidh Krishna ने बताया क्या है अपना अगला लक्ष्य

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Prasidh Krishna Man Of The Match For 2nd ODI 2022

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने हिट प्रदर्शन दिया था. उन्होंने आज के मुकाबले में मेहमान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इस मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विंडीज टीम को चारो खाने चित कर दिया. उनके इस प्रदर्शन ने कप्तान रोहित शर्मा का भी दिल जीत लिया. आखिरी ओवर में कीमार रोच को LBW उन्होंने 193 रन पर विंडीज की पारी को रोक दिया. इस लाजवाब प्रदर्शन के मिले मैन ऑफ द मैच के खिताब के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने क्या है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

4 विकेट लेकर कृष्णा ने विंडीज को घुटने टेकने पर किया मजबूर

Prasidh Krishna took 4 wickets against Windies

दरअसल पहले फिल्डिंग करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया. लेकिन, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के बीच हुई पनपी साझेदारी ने भारत के लिए जीत की भूमिका निभाई. सूर्या ने इस मैच में 64 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वो भी ऐसी परिस्थिति में जब टीम इंडिया को मध्यक्रम में ऐसे ही जिम्मेदार बल्लेबाज की जरूरत थी जो खास योगदान दे सके.

वहीं केएल राहुल आज मध्यक्रम में उतरे थे और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी समझा भी और निभाया भी. सूर्या के साथ मिलकर उन्होंने 49 रन की पारी खेली और गलत तालमेल के चलते रनआउट हो गए. 237 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी को पवेलियन का रास्ता प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने दिखाया. उन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर ही तोड़ दी.

अपनी गेंदबाजी को लेकर तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

Prasidh Krishna

टीम इंडिया के इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने 9 ओवर के स्पेल में मात्र 12 रन देकर 4 विकेट झटके थे. उन्होंने अपने ओवर ब्रेंडम किंग, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन और कीमार रोच का शिकार किया था. उनके इस खास प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है. इस खास सम्मान के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने कहा,

"मैं लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था और आज यह साकार हो गया और हमें जीत मिली. वेस्टइंडीज ने अच्छी गेंदबाजी की और जब मैं बल्लेबाजी करने गया तब भी गेंद हरकत कर रही थी. मैंने उसी मदद का इस्तेमाल किया और अगर आज सुबह कोई मुझे कहता कि मुझे 4 विकेट मिलेंगे तो मैं शायद उनकी बात नहीं मानता.

238 का लक्ष्य छोटा था और मैंने सिर्फ अपनी गेंद से कमाल करने की कोशिश की. मैं निरंतरता के साथ गेंदबाजी करना चाहता हूं. साथ ही मैं अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को परेशान करना चाहता हूं."

Prasidh Krishna IND vs WI 2nd ODI 2022