साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, इस घातक खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs SA (5)

Shreyas Iyer: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां पर 3 वनडे मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. पहला मुकाबला 17 दिसंबर से जिहांसबर्ग में खेला जाएगा. वनडे सीरीज़ के लिए श्रेयस अय्यर को भी टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन वे 1 मैच खेलने के बाद वनडे सीरीज़ से बाहर हो जाएंगे. ऐसे में उनकी जगह एक घातक खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ धुआंधार शतक जमाया था. माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएगा.

Shreyas Iyer को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी

IND vs SA (21)

दरअसल Shreyas Iyer आने वाली टेस्ट सीरीज़ को ध्यान में रखते हुए दूसरे और तीसरे वनडे मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. वे आने वाले टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए तैयारियों में जुड़ जाएंगे. उनकी जगह पर एक घातक खिलाड़ी को टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में इंडिया A की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीका A के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. ऐसे में इस खिलाड़ी को भारत की सीनियर टीम के साथ शामिल किया जा सकता है.

अफ्रीका के खिलाफ खोला था धागा

IND vs SA (23)

दरअसल भारत A और साउथ अफ्रीका A ने हाल ही में टेस्ट मैच खेला था, जिसमें भारत की ओर से प्रदोष रंजन पॉल ने 209 गेंद 163 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 23 चौके के अलावा 1 छक्का जड़ा था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 77.99 का रहा था. रंजन पॉल फिलहाल इंडिया इंडिया A के साथ साउथ अफ्रीका में ही हैं. ऐसे में उन्हें सीनियर टीम के साथ जोड़ा जा सकता है.

ऐसा रहा है घरेलू करियर

IND vs SA (24)

उड़ीसा के 22 साल के बल्लेबाज़ प्रदोश रंजन पॉल (Pradosh Ranjan Paul)ने 11 प्रथम श्रेणी मैच में 69.92 की औसत के साथ 909 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी अपने नाम किया है. वहीं लिस्ट A मैच में पॉल ने 4 मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले 27.50 की औसत के साथ 55 रन निकले हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: कोहली का करियर खाने आया खुद उन्ही का भाई, दुश्मनी में बदलेगा अब दोनों का भाई जैसा रिश्ता

team india shreyas iyer IND VS SA Pradosh Ranjan Paul