IPL 2024: 1 सीजन में ही खुल गई इस खिलाड़ी की पोल, भारत को जिता चुका है गोल्ड, फिर भी डब्बा गोल
IPL 2024: 1 सीजन में ही खुल गई इस खिलाड़ी की पोल, भारत को जिता चुका है गोल्ड, फिर भी डब्बा गोल

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण (IPL 2024) में देशी-विदेशी खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं। ट्रेविस हेड, आशुतोष शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है। लेकिन इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से सभी को निराश किया है। यह बल्लेबाज मौजूदा संस्करण (IPL 2024) रन बनाने के लिए संघर्ष करता दिखाई दिया है। इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। 

IPL 2024: 1 सीजन में ही खुल गई इस खिलाड़ी की पोल

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें खिलाड़ियों ने विस्फोटक प्रदर्शन कर फैंस के दिलों को जीता है। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से दर्शकों को निराश किया।
  • जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह हैं। आईपीएल 2024 में वह अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
  • प्रभसिमरन सिंह को आईपीएल 2024 के सात मुकाबले खेलने का मौका मिला है। इस दौरान वह 17 की औसत और 130+ के स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 36 रन रहा है।

पिछले सीजन मचाया था धमाल

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भले ही प्रभसिमरन सिंह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन पिछले सीजन उनके बल्ले ने जमकर आगे उगली थी। उन्होंने 14 मुकाबलों में 150.42 के स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए थे। इस बीच वह एक अर्धशतक और एक शतक जड़ने में भी सफल रहे।
  • प्रभसिमरन सिंह का आईपीएल करियर शानदार रहा है। 27 मैच में बल्लेबाजी करते हुए वह 541 रन बना पाए हैं। 20 की औसत और 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जमाया।
  • लेकिन आईपीएल 2024 में उनकी फ्लॉप फ़ॉर्म ने टीम की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। सात मैच में वह 26, 25, 19, 35, 4, 10 और 0 रन ही बना सके हैं। आईपीएल 2023 में प्रभसिमरन सिंह की बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
  • हालांकि, अब उनकी एंट्री पर सवालिया निशान लग गया है। बता दें कि प्रभसिमरन सिंह को पिछले साल खेले गए एशियन गेम्स में टीम इंडिया के दल का हिस्सा बनाया था। पर वह प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाने में नाकाम रहे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां