6,6,6,6,6,6...., IPL 2025 से पहले प्रभसिमरन सिंह के बल्ले ने उगली आग, गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए रच डाला इतिहास

Published - 13 Mar 2025, 06:25 AM

Prabhsimran Singh

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) का आईपीएल 2025 से पहले बल्ला जमकर गरजा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट मेंत तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। इस बीच एक मैच में प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए और पंजाब टीम के लिए इतिहास रच दिया।

प्रभसिमरन सिंह ने काटा बवाल

Prabhsimran Singh

भारतीय युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) का बीते समय में घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कमाल का रहा है। पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई तूफ़ानी पारियां खेली और अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। विजय हज़ारे, सैयद मुश्ताक अली और रणजी ट्रॉफी में बतौर बल्लेबाज वह कमाल का नजर आए। इस बीच गोवा के साथ खेले गए एक मैच में प्रभसिमरन सिंह के बल्ले ने आग उगलते हुए पंजाब की टीम के लिए इतिहास रच दिया। उनकी यह पारी साल 2021 में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखने को मिली।

पंजाब के लिए रचा इतिहास

6 नवंबर 2021 को पंजाब और गोवा का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप मैच में आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर एकनाथ केरकर ने पहले बल्लेबाजी के लिए अभिषेक शर्मा एंड कंपनी को न्योता दिया। प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों ने संयुक्त रूप से 118 रन बनाए। 12.6 ओवर में अमित यादव ने शुभमन गिल (40) का विकेट झटक गोवा को पहली सफलता दिलाई। हालांकि, दूसरे छोर पर प्रभसिमरन सिंह ने मोर्चा संभाले रखा और ताबड़तोड़ रन बनाए।

Prabhsimran Singh

टीम को दिलाई जीत

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 195.08 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें और नाबाद 119 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और छह छक्के देखने को मिले। इसके साथ ही वह पंजाब के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक बन गए। उनके अलावा कप्तान अभिषेक शर्मा ने 25 रन और रमनदीप सिंह ने 11 रन का योगदान दिया।

इस प्रदर्शन के चलते पंजाब 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना पाई। जवाब में गोवा टीम 116 रन ही बना सकी और 81 रन से मुकाबला हार गई। बता दें कि आईपीएल 2025 में प्रभसिमरन सिंह पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपए की रकम देकर उन्हें रिटेन किया था।

यह भी पढ़ें: सिर्फ लड़कीबाजी के चक्कर में ये भारतीय खिलाड़ी बर्बाद कर बैठा अपना करियर, तोड़ सकता था सारे रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: विराट कोहली हर बार जिसको करते थे बाहर, वो साबित हुआ रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार, बैक टू बैक जिताई 2 ट्रॉफी

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.