6,6,6,6,6,6,6…, प्रीति जिंटा के चहेते इस बल्लेबाज ने रोहित शर्मा के अंदाज में की बल्लेबाजी, 22 गेंदों में बना डाले 106 रन

author-image
CA Hindi Desk
New Update
6,6,6,6,6,... प्रीति जिंटा के चहेते इस बल्लेबाज ने Rohit Sharma के अंदाज में की बल्लेबाजी, 22 गेंदों में बना डाले 106 रन

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मैदान पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। जब उनका दिन होता है तो उनके सामने कोई भी गेंदबाज हो, हिटमैन अपने ही अंदाज में उसकी पिटाई करते हैं। अपनी आक्रमाक बल्लेबाजी और खेलने के स्टाइल को लेकर रोहित शर्मा दुनिया भर में कई युवा क्रिकेटर्स के आइडल हैं।

ये खिलाड़ी हिटमैन की तरह की बल्लेबाजी करना चाहते हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में एक खिलाड़ी ने उनके जैसी ही बल्लेबाजी की थी। जिसके बाद इस बल्लेबाज की तुलना रोहित शर्मा से की जाने लगी थी।

इस बल्लेबाज ने अपनाया Rohit Sharma का स्टाइल

आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह  (Prabhsimran Singh) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में ठीक रोहित शर्मा की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक मुकाबले में शतक जड़ा था। उन्होंने ये पारी साल 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की टीम के लिए खेलते हुए खेली थी। इस मैच में उन्होंने 140 गेदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 167 रन बनाए थे।

Rohit Sharma से की जाने लगी थी तुलना

ये मुकाबला 2022 में पंजाब और विदर्भ की टीम के बीच खेला गया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने ये लक्ष्य प्रभसिमरन सिंह की विस्फोटक पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 47.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया था। जिसके बाद इस खिलाड़ी को लोगों ने भारतीय टीम का अगला रोहित शर्मा तक कहना शुरु कर दिया था।

Prabhsimran Singh के करियर पर एक नजर

इस युवा क्रिकेटर का क्रिकेटिंग करियर अभी तक काफी शानदार रहा है। प्रभसिमरन ने अभी तक के करियर में खेले गए 35 लिस्ट ए मैचों की 34 पारियों में 34.66 की औसत और 98.02 की औसत से 1040 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए प्रभसिमरन सिंह ने 34 मुकाबलों में 146.22 की स्ट्राइक रेट से 756 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः बर्थडे पर किसी ने नहीं दिया गिफ्ट, तो चेन्नई टेस्ट के बाद उदास हुए आर अश्विन, कही भावुक कर देने वाली बात

यह भी पढ़ेंः मोहम्मद कैफ ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बनेगा भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महान क्रिकेटर

Rohit Sharma PUNJAB KINGS Vijay Hazare Trophy Prabhsimran Singh