दीवाली के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 सदस्यीय टेस्ट टीम इंडिया घोषित, रहाणे को मिली कप्तानी, तो हार्दिक-धवन-भुवी की हुई वापसी
Published - 13 Nov 2023, 11:20 AM

Team India: विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. जहां भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में विश्व कप की थकान के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
जबकि अजिंक्य रहाणे समेंक कई प्लेयर्स टीम में वापसी हो सकती है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जल्द ही इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं. आइए इस सीरीज से पहले जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को 18 सदस्यीय दल में चुना जा सकता है?
अजिंक्य रहाणे को मिली सकती है Team India की कप्तानी
भारतीय टीम को इस साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैंच 26 दिसंबर को संचुरियन में खेला जाएगा. विश्व कप के बाद रोहित शर्मा का रेस्ट दिया जा सकता है. जबकि उनकी जहग अंजिक्य रहाणे की बतौर कप्तान इस सीरीज में वापसी हो सकती है.
रहाणे इस प्रारुप में जबरदस्त बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट खेले है. जिसमें 39 की औसत से 5 हजार से ऊपर रन बनाए हैं. कई मौके पर टीम की कमान भी संभाल चुके हैं. रोहित की गैरमौजूगी नें उन्हें कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है.
हार्दिक-धवन और भुवनेश्वर की होगी वापसी?
टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शानदार गेंदबाजी की. भुवनेश्वर ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी की ओर से खेलते हुए 17 विकेट अपने नाम किए. जिसमें वह 2 बार 5 विकेट और 2 बार 3 विकेट सफल रहे. ऐसे में उनकी टीम वापसी हो सकती है.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की लंबे सेमय से टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है.उनका यह सपना साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरा हो सकता है. धवन को गिल के साथ ओपन करते हुए देखा जा सकता है. जबकि हार्दिक पांड्या ने लंबे समय से टेस्ट से दूरी बना रखी है. लेकिन चैंपियन ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर उनका सिलेक्शन टेस्ट सीरीज में हो सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 18 सदस्यीय दल: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान) सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरण, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, उमेश यादव और भवनेश्वर कुमार.
Tagged:
team indiaऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर