अश्विन होंगे कप्तान, चहल-संजू को मिलेगा डेब्यू! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम इंडिया

author-image
Nishant Kumar
New Update
अश्विन होंगे कप्तान, चहल-संजू को मिलेगा डेब्यू! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम इंडिया

Team India: वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां भारतीय टीम को तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही इस दौरे के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी. टीम इंडिया का यह दौरा 10 दिसंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा. इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज और फिर अंत में 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस सीरीज में कैसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड? आइए हम आपको बताते हैं.

आर अश्विन को मिल सकती है Team India की बड़ी जिम्मेदारी

publive-image

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में भारतीय टीम (Team India ) को अपनी दूसरी विदेशी टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका में खेलनी है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे से सेंचुरियन मैदान पर शुरू होगा. वहीं, 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच साल 2024 की शुरुआत में 3 से 7 जनवरी के बीच केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो इसकी कमान आर अश्विन को सौंपी जा सकती है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल नहीं होंगे

Ravichandran Ashwin

ऐसा इसलिए क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली और टीम इंडिया (Team India ) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि ऐसी भी संभावना है कि विश्व कप के बाद रोहित सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही नहीं खेले. यानि वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से ही सन्यास ले . अगर रोहित संन्यास लेते हैं तो टीम इंडिया की कप्तानी का पद खाली हो जाएगा. ऐसे में चयनकर्ता आर अश्विन को यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. मालूम हो कि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. घरेलू सरजमीं हो या विदेशी सरजमीं, अश्विन ने अपनी फिरकी से सभी को प्रभावित किया है. इस वजह से वह कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं.

दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

इसके अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया (Team India ) मौका मिल सकता है. बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. जिसके चलते अब ये दोनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरेंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India

शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे , सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी , मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराह.

ये भी पढ़ें : IND vs PAK: विराट को देखते ही गले से लिपट गए हारिस, तो बाबर-रिजवान ने रोहित से की खास मुलाकात, दिल जीत लेने वाला VIDEO वायरल

team india r ashwin indian cricket team india vs south africa Sanju Samson Yuzvendra Chahal IND VS SA