SRHvsDC: दिल्ली को हराकर हैदराबाद ने पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा बदलाव, प्लेऑफ़ की जंग हुई मुश्किल

आईपीएल के मौजूदा पॉइंट टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद 6 वें स्थान पर काबिज है टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें आने वाले उनके दोनों मैच

author-image
Ashish Yadav
New Update

आईपीएल के जारी सीजन का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स  को 88 रनों से हरा दिया। मुकाबले में जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। आईपीएल के मौजूदा पॉइंट टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद 6वें स्थान पर काबिज है टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें आने वाले उनके दोनों मैच जीतने होंगे।

आईपीएल की पॉइंट टेबल की टॉप 4 टीमें

publive-image

मौजूदा पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस और आरसीबी 11-11 मैचों में 7-7 मैच जीतकर क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं, वही मुकाबले में हार झेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स 12 मैचों में 7 मैच में जीतकर तीसरे स्थान पर काबिज है। तीनों टीमों के पॉइंट टेबल में 14 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के अनुसार इनका स्थान अलग-अलग है। किंग्स इलेवन पंजाब 12 मैचों में छह मैच जीतकर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है।

आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई और आरसीबी को आगामी तीन मैचों में कम से कम एक-एक मैच जीतना होगा, वही दिल्ली कैपिटल्स को आगामी दो मैचों में एक मैच जीतना होगा और किंग्स इलेवन पंजाब अगर आगामी दोनों मैच जीतने में सफल हुई तो हुआ प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं।

आईपीएल के प्वाइंट टेबल में टॉप 4 से बाहर टीमें

publive-image

कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल की पॉइंट टेबल में 12 मैचों में 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है, हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के भी पॉइंट टेबल में 12 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप 4 से बाहर है। वही सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स 12-12 मैचों में 5-5 मैच जीतकर 10-10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में क्रमशः 6वें और 7वें स्थान पर हैं।

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 12 मैचों में सिर्फ चार में जीत सकी, जिसकी वजह से 8 अंकों के साथ वह पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर हैं। प्लेऑफ़ में पहुचने के लिए टॉप 4 से बाहर सभी टीम को अपने आगामी सभी मैच जितना होगा। हालांकि चेन्नई के लिए प्लेऑफ़ की उम्मीद खत्म हो चुकी है।

आईपीएल 2020 का मौजूदा पॉइंट्स टेबल

   TEAM     M    W   L  PT  NRR
MI  11  7  4
 14
+1.252
RCB  11
 7
 4
 14
+0.092
DC  12
 7
 5
 14
+0.30
KXIP  12
 6  6
 12 -0.049
KKR
 12
 6  6   12
-0.479
SRH  12
 5  7
 10 +0.396
RR 12
 5  7
 8 -0.505
CSK  12
 4
 8
 8
सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स