PM मोदी ने रोहित-विराट और राहुल द्रविड़ को लगाया फोन, T20 वर्ल्ड कप जीतने पर दी बधाई, जानिए क्या कुछ कहा

Published - 30 Jun 2024, 06:54 AM

PM Modi spoke to Rohit Sharma, Virat Kohli and Rahul Dravid on phone after winning the World Cup

Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित करने के बाद इतिहास रच दिया. आखिरकार 29 जून 2024 को भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर भारतीय फैंस को खुशी से झूमने के लिए मजबूर कर दिया.

भारतीय टीम को चारों ओर से अब शुभकामनाएं आ रही है. इस कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का भी नाम शामिल हुआ. उन्होंने फोन पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और राहुल द्रविड़ से बात की और साथ में मुबारकबाद पेश की.

Rohit Sharma की पीएम मोदी ने की तारीफ

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और खिताबी मुकाबले को यादगार बनाया.
  • भारत की जीत के बाद पीएम मोदी ने रोहित से फोन पर बात की साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए हिटमैन की तारीफ की. उन्होंने लिखा
  • “प्रिय रोहित आप उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रतीक हैं. आपका माइंडसेट, एग्रेसिव बल्लेबाज़ी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया.
  • आपका टी-20 करियर हमेशा हमेशा के लिए याद किया जाएगा. आज सुबह आपसे बात करके खुशी हुई.”

विराट कोहली की कमी खलेगी- पीएम मोदी

  • पीएम मोदी ने विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने फाइनल में 76 रनों की पारी खेली थी. इस विषय पर मोदी ने कहा
  • “प्रिय कोहली आपसे बात करके खुशी हुई. फाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार तरीके से संभाला है. आप खेल के सभी रूपों में चमके हैं.
  • टी-20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखेंगे.”

कोच राहुल द्रविड़ की यात्रा को बताया शानदार

  • रोहित और कोहली के अलावा पीएम मोदी ने राहुल द्रविड़ के योगदान की भी सराहना की. उन्होंने राहुल की कोचिंग यात्रा को शानदार बताते हुए कहा
  • “राहुल द्रविड़ की शानदार कोचिंग यात्रा ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है. उनकी अटूट लगन, रणनीतिक और सही प्रतिभा को निखारने ने टीम को बदल दिया है.
  • भारत उनके योगदान और पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है. हमें उन्हें विश्व कप उठाते हुए देखकर खुशी हुई. उन्हें बधाई देकर खुशी हुई.”

ये भी पढ़ें: “3-4 सालों में हम सबने जो सहा…”, वर्ल्डकप जीतने के बाद रोहित शर्मा हुए भावुक, बुमराह-विराट-हार्दिक पर दिल खोलकर लुटाया प्यार

Tagged:

narendra modi Rahul Dravid Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.