PM Modi , USA cricket team , t20 world cup 2024

PM Modi: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का यह टूर्नामेंट इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेला गया। इस दौरान ग्रुप चरण के कुछ मैच अमेरिका की धरती पर खेले गए। साथ ही अमेरिकी टीम ने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

ऐसे में अब जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए हैं। तो उन्होंने अपने संबोधन में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी और अमेरिका के प्रदर्शन का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने जो कहा वो वायरल हो रहा है।

PM Modi ने अमेरिका की तारीफ की

आपको बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi ) ने रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिज़ीयम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। शनिवार को पीएम मोदी ने क्वाड समिट और कैंसर मूनशॉट इवेंट में शामिल होने के लिए डेलावेयर के ग्रीनविले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए टी20 वर्ल्ड कप का जिक्र किया।

“यूएसए की टीम ने क्या शानदार खेल दिखाया” पीएम मोदी

पीएम मोदी (PM Modi ) ने कहा, “अभी कुछ समय पहले ही यहां टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप हुआ था और यूएसए की टीम ने इतना अच्छा खेला। दुनिया ने उस टीम में यहां रहने वाले भारतीयों के योगदान को भी देखा है।” इस बात का जिक्र करके उन्होंने लोगों के मन में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुए मैच की यादें ताजा कर दीं। अगर पाकिस्तानियों ने उनका भाषण सुना होता तो उनके जख्म ताजा हो गए होते।”

अमेरिका की टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी

गौरतलब है कि अमेरिका की टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। इनमें सौरभ नेत्रवलकर, नीतीश कुमार, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, हरमीत सिंह, कप्तान मोनंक पटेल शामिल थे। टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेली। पहली बार इस टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इसने न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि पाकिस्तान जैसी विश्व चैंपियन टीम को भी परेशान किया। यही वजह है कि प्रशंसक पीएम मोदी (PM Modi ) के संबोधन में टीम अमेरिका क्रिकेट के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए पाकिस्तान की तरफ देख रहे हैं।

ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन

बता दें कि अमेरिका ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और कनाडा को हराया था। फिर आयरलैंड के साथ उनका मुकाबला कड़ा रहा। इसके बाद उन्हें भारत से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन की बदौलत टीम ने सुपर 8 में जगह बनाई। लेकिन सुपर 8 में वे एक भी मैच नहीं जीत पाए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

ये भी पढ़ें : PM मोदी ने रोहित-विराट और राहुल द्रविड़ को लगाया फोन

ये भी पढ़ें : PM Modi Birthday: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मनाया प्रधामंत्री का जन्मदिन, शमी से लेकर सचिन ने इस तरह बनाया खास