IND vs ENG: अचानक तीसरे टेस्ट से आर आश्विन ने वापस लिया अपना नाम, तो PM मोदी ने ये पोस्ट कर मचाई सनसनी

Published - 17 Feb 2024, 06:28 AM

pm-modi-congratulates-r-ashwin-taken-500-wickets-in-ind-vs-eng-test-cricket

PM Modi-R Ashwin: भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में इंलिश सलामी बल्लेबाज जैच क्रॉली का विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। अनिल कुंबले के बाद वह भारत के लिए 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। साथ ही अश्विन ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे ऑफ स्पिनर बन गए हैं और कुंबले के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी अश्विन की इस असाधारण उपलब्धि की सराहना की है। उन्होंने क्या कहा आइये आपको बताते है...

PM Modi ने R Ashwin को लेकर लिखा खास पोस्ट

R. Ashwin

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी। भारत के प्रधानमंत्री ने इस पल को याद किया और भारतीय खिलाड़ी को शुभकामनाएं दीं। उनका ये ट्वीट अब वायरल हो रहा है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर दिग्गज स्पिनर गेंदबाज अश्विन को बधाई देते हुए लिखा, "500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि के लिए रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को बधाई। उनकी यात्रा और उपलब्धियाँ उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण है। वह चाहते हैं कि वह भविष्य में और अधिक उपलब्धि हासिल करें।"

पीएम मोदी अक्सर खिलाड़ियों का बढ़ाते हैं हौसला

PM MODI

बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने में भी कभी पीछे नहीं रहते। वह हमेशा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीटों की सराहना करते हैं। मालूम हो पिछले साल जब टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी तो मोदी भारतीय क्रिकेट टीम से मिलने ड्रेसिंग रूम में भी गए थे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इसका वीडियो तब खूब वायरल हुआ था। अब उनका आर आश्विन (R Ashwin) को लेकर ट्वीट चर्चा में आ गया है।

R Ashwin ने 98वें टेस्ट में किया ये कारनामा

37 साल के आर अश्विन (R Ashwin) राजकोट में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली का विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज बन गए। 2011 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अपने 98वें टेस्ट में 500 विकेट पूरे किए।

इसके साथ ही अपने पहले 16 टेस्ट मैचों में 9 बार एक पारी में पांच या अधिक विकेट लेने वाले अश्विन कम पारियों में 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। बता दें कि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले अश्विन ने 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4… शिवम दुबे ने रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!

Tagged:

team india Ind vs Eng r ashwin PM Modi
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर