दूसरे ODI के लिए प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, विराट कोहली की वापसी, तो इस मैच विनर की चढ़ गई बलि

Published - 07 Feb 2025, 05:37 AM

Virat Kohli 2nd ODI Come Back

Virat Kohli: रोहित शर्मा की कप्तानी में 2025 में पहला वनडे मुकाबला खेल रही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से पटखनी देकर तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। नागपुर वनडे में डेब्यू कर रहे हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ने का काम किया, इसके बाद बल्लेबाजी में उप कप्तान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने दमदार अर्धशतक ठोक टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहले वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) दाएं पैर में दर्द होने के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन दूसरे वनडे में उनकी टीम में वापसी हो सकती है। कोहली की वापसी के बाद इस मैच विनर खिलाड़ी को अपना स्थान छोड़ना पड़ सकता है।

विराट कोहली की होगी एंट्री!

टॉस के समय कप्तान रोहित शर्मा ने जानकारी दी थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) दाएं पैर में दर्द से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे। लेकिन विराट कोहली दूसरे वनडे में वापसी कर सकते हैं। यह मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा, जिसके लिए विराट कोहली की एंट्री प्लेइंग इलेवन में हो सकती है। जबकि नागपुर में वनडे डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को बाहर किया जा सकता है। पहले वनडे में यशस्वी जायसवाल कोई बड़ा कमाल दिखाई में असफल रहे थे। वह इंग्लिश तेज गेंदबाजों के सामने जूझते दिखाई दिए और 22 गेंदों पर 15 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। इस प्रदर्शन के बाद उनका बाहर जाना तय माना जा रहा है।

शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग!

विराट कोहली (Virat Kohli) काफी लंबे अरसे से वनडे में टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते आए हैं और उनका प्रदर्शन इस स्थान पर काफी जबरदस्त रहा है। लेकिन पहले वनडे में दर्द के चलते नंबर तीन पर शुभमन गिल को खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 96 गेंदों पर शानदार 87 रन की पारी खेली थी। मगर अब दूसरे वनडे में वह अपने पुराने स्थान यानी ओपनिंग पर वापस लौट सकते हैं। जबकि, नंबर चार पर नागपुर में ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक ठोकने वाले श्रेयस अय्यर बरकरार रहेंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी के बाद टीम में अधिक मजबूती दिखाई देगी।

ये भी पढ़ें- "ये कभी नहीं सुधर सकता", शुभमन गिल के शतक के बीच हार्दिक पंड्या बने रोड़ा, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर खदेड़ा

यशस्वी ने किया निराश

टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले यशस्वी जायसवाल को नागपुर वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था। कप्तान रोहित शर्मा ने उनको वनडे कैप थमाई थी, लेकिन डेब्यू मैच में वह कोई बड़ा कमाल दिखाने में नाकाम रहे थे, जिसके बाद उनका बाहर जाना लगभग तय माना जा रहा है। यशस्वी शुरुआत से ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रहे थे।

ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों को खेलने के प्रयास में वह कई बार बीट होते दिखाई दिए। जबकि इस दौरान उनका कई बाहर बाहरी किनारा लगते-लगते बचा था। हेड कोच और कप्तान रोहित शर्मा को उनसे वनडे में टेस्ट वाले प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके और सस्ते में विकेट फेंक कर चले गए। यशस्वी ने अपने डेब्यू मैच में 22 गेंदों का सामना किया था, जिसमें वह सिर्फ 15 रन ही बना सके थे।

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर का चौंकाने वाला खुलासा, सिर्फ इस शर्त पर मिली पहले वनडे में जगह

Tagged:

Virat Kohli yashasvi jaiswal IND vs ENG 2025
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर