6,6,6,6,6,6...., शिखर धवन का धमाका, इंडिया A के लिए वनडे में जड़ी 248 रन की ऐतिहासिक पारी
Published - 13 Feb 2025, 07:59 AM

भारतयी क्रिकेट में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी आक्रामक बैटिंग के क्रिकेट प्रेमियों के दिल में खास मुकाम बनाया है. जिसे भुला पाना फैंस के लिए आसान नहीं होगा. उन्होंने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो. मगर, उनके योगदान को कभी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने भारत के लिए एक से बढ़कर एक यादगार पारियां खेली है. उनकी एक पारी को आज भी याद किया जाता है तो उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली थी जिसमें शिखर धवन ने (Shikhar Dhawan) 30 चौके और 7 छक्कों की मदद से सिर्फ इतनी गेंदों में 248 रन ठोक दिए.
अफ्रीका के खिलाफ Shikhar Dhawan ने खेली 248 रनों की पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/13/lRRItB4ASbQsh8hFXZ4x.png)
बात उन दिनों की है जब टीम इंडिया की जूनियर टीम का हिस्सा हुआ करते थे. भारत ए की टीम ने साल 2013 में ट्राई सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. चेतेश्वर पुजारा इस दौरे पर कप्तान थे. उनकी कप्तानी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया. धवन यंग थे. ऐसे में भला वह सफ्रीकन गेंदबाजों की कुटाई करने से कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने आक्रमाक तेवर दिखाए. इस दौरान महज 150 गेंद खेली और 165.33 के स्ट्राइक रेट से 248 रन ठोक दिए. उनकी इस एतिहासिक पारी नें 30 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/13/frzNNQdEx7c9rZ5rlq3h.png)
इंडिया A ने मेजबान टीम साउथ अफ्रीका को 39 रन से दी शिकस्त
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला जब जब गरजा है तो भारत को जीत का ही स्वाद चखने को मिला है. ऐसे में जब धवन के बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिला तो टीम इंडिया कैसे हार सकती थी. दरअसल भारत ने इस रोमांचक मुकाबले को अंत में 39 रनों से जीत लिया. बता दें कि भात ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर्स में3 विकेट के नुकसान पर 433 रन ठोक दिए. जिसमें धवन ने 248, कप्तान पुजारा नेाबाद 109 और मुरली वियज से ने 40 रनों का योगदान दिया.
वहीं इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ए की टीम ने भारत को अच्छी टक्कर दी. पहले विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन, स्कोर बड़ा था. जिसे हासिल करना, मील के पत्थर के समान था. अफ्रीका ने 394 रन बनाए. लेकिन.48.4 ओवर में ढेर हो गई. जिसक चलते भारत ने इस मैच को 39 रनों से जीत लिया.
Tagged:
india a shikhar dhawan india a vs south africa a