चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-कोहली नहीं, ये 2 भारतीय खिलाड़ी लेंगे संन्यास, फिर नहीं पहनेंगे देश की जर्सी!

Published - 13 Feb 2025, 07:07 AM

Not Rohit-Kohli after Champions Trophy 2025 these 2 Indian players can retire will never wear the co...
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित-कोहली नहीं, लेकिन ये 2 भारतीय खिलाड़ी कर देंगे संन्यास का ऐलान, फिर नहीं पहनेंगे देश की जर्सी Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलगी. इस आईसीसी टूर्नामेंट पर कई सीनियर खिलाड़ियों को करियर टिका हुआ है. कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. लेकिन, इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. मगर, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में 2 खिलाड़ी ऐसे खेल रहे हैं जो दुंबई से वापस लौटने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं. आइए आपको इस रिपोर्ट में उन दो खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेल सकते हैं Rohit Sharma और विराट कोहली

वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेल सकते हैं Rohit Sharma और विराट कोहली
वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेल सकते हैं Rohit Sharma और विराट कोहली Photograph: ( Google Image )

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले खेल एक्सपर्ट मान रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप की तरह इस टूर्नामेंट में भी कई खिलाड़ी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम ट्रॉप पर है. क्योंकि, दोनों सीनियर बल्लेबाज अपने करियर के आखिरी दौर में प्रवेश कर चुके हैं.

वहीं खराब फॉर्म से भी जूझ रहे हैं. ऐसे में रोहित-विराट चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन, इसकी संभावना कम लग रही है. क्योंकि, साल 2027 में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है. जिसमें राहुल द्रविड़ PM मीट के दौरान कह चुके हैं यह दोनों खिलाड़ी वनडे विश्व कप 2027 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

इन 2 खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हो सकता है आखिरी टूर्नामेंट !

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. लेकिन, इस टूर्नामेंट में सभी की निगाहें टीम इंडिया पर रहने वाली है. क्योंकि, अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रहती है तो इस विनिंग मूमेंट पर कई सीनियर खिलाड़ी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

हर उम्रदराज खिलाड़ी की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी टीम कोे चैंपियन बनाकर संन्यास ले. वहीं इस साल खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही संजोग देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने को रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी वनडे प्रारूप को अलविदा कर सकते हैं.

भविष्य में टीम में नहीं मिल पाएंगे मौके

जडेजा ने पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था. वहीं खराफ फिटनेस और अनचाही इंजरी के चलते शमी भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. बता दें कि वनडे में इन दोनों खिलाड़ियों की जहग भविष्य में बनती नहीं दिख रही है. आगामी दिनों में टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों का वर्चस्व होगा.

ऑल राउंडर के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षप पटेल और वाशिंगटन सुदंर को मौके मिल सकते हैं. ऐसे में जड्डू की छुट्टी होना तय है. इसके बाद गेंदबाजों की बाद करें तो अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मंयक यादव को देखा जा सकता है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खत्म होने के बाद शमी की मुश्किल बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के साथ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! गिल कप्तान-हार्दिक उपकप्तान

Tagged:

team india Champions trophy 2025 Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.