ओवल टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान, RCB के स्टार ऑलराउंडर को मिला डेब्यू
Published - 30 Jul 2025, 04:27 PM | Updated - 30 Jul 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Oval Test : एंडरसन और तेंदुलकर ट्रॉफी अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गई है। इसके साथ ही, सीरीज़ भी रोमांचक मोड़ पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां और आखिरी टेस्ट मैच ओवल मैदान पर होने वाला है। यह मैच गुरुवार, 31 जुलाई से शुरू होगा। इस मैच को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार RCB के स्टार ऑलराउंडर को ओवल मैच में डेब्यू का मौका मिल गया है। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए पहले जानते हैं।
RCB के इस ऑलराउंडर को Oval Test में मिला मौका
दरअसल, भारत के खिलाफ 5वें और आखिरी मैच (Oval Test) से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि नियमित कप्तान बेन स्टोक्स टीम के साथ नहीं हैं, क्योंकि उनके दाहिने कंधे में चोट है। ऐसे में वह ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस साल आईपीएल में RCB का हिस्सा रहे बेन स्ट्रोक की जगह जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया है।
जैकब बेथल ने बेन स्टोक्स की ली जगह
ओवल टेस्ट (Oval Test) में बेन स्टोक्स की जगह लेने वाले जैकब बेथल ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए सिर्फ़ दो मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 33 की औसत और 171 के स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। साथ ही उनके बल्ले से 9 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के भी निकले।
टेस्ट क्रिकेट में जैकब का ऐसा रहा है प्रदर्शन
अगर जैकब के टेस्ट क्रिकेट (Oval Test) में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 3 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 260 रन बनाए हैं। ये रन 52 की औसत और 70 के स्ट्राइक रेट से आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी लिए हैं।
इसमें उनकी इकॉनमी 5 की रही है। उन्होंने आखिरी बार 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन बेन स्टोक्स के चोटिल होने के बाद उन्हें ओवल में भारत के खिलाफ मौका मिला। भारत के खिलाफ सीरीज में यह उनका पहला मैच है।
प्लेइंग 11 में हुए 4 बड़े बदलाव
इसके अलावा, अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो ओवल मैदान (Oval Test) पर भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम में कुल 4 बदलाव देखने को मिले हैं। इनमें स्पिनर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ ब्रायडन कार्स भी मैच में इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं।
उनकी जगह इंग्लैंड ने जैकब बेथेल को शामिल किया है, जो छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। सरे के गेंदबाज गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन के साथ नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग भी टीम में शामिल हैं।
बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी से होगा टीम इंडिया को फायदा
गौरतलब है कि ओवल मैदान (Oval Test) पर इंग्लैंड टीम में हुए इस बदलाव से भारतीय टीम को फायदा हो सकता है। क्योंकि बेन स्टोक्स ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे। उन्होंने 4 मैचों में 4 की इकॉनमी और 25 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट और एक बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।
इतना ही नहीं, उन्होंने बल्लेबाजी में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने 304 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्हें एक शतक देखने को मिला। आंकड़े बताते हैं कि वह शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में भारत के खिलाफ आखिरी मैच में उनका न होना टीम इंडिया के लिए फायदे की बात है।
Oval Test के लिए टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग
ये भी पढिए : LSG प्लेयर को बोर्ड ने सौंपी वनडे टीम की कप्तानी, ओवल टेस्ट के बीच सुनाया फैसला
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर