दुनिया की सबसे बड़ी लीग में खिलाड़ी जमकर सुर्खियां बिखेरते हैं. वहीं रातो रात खिलाड़ी क्रिकेट फैंस के बीच हीरो बन जाते हैं. आईपीएल (IPL )के हर मैच में चौके और छक्के की बारिश होती है और बल्लेबाज़ कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम करता है. वहीं टी-20 क्रिकेट में शायद ही कोई ओवर रहता है जिसमें बल्लेबाज़ चौके और छक्के की बारिश नहीं करता हैं. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं उन पाच धुरधंर बल्लेबाज के बार में जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्कों की बारिश की है. इस लिस्ट में कई दिग्गजो का नाम भी शामिल है.
क्रिस गेल (Chris Gayle)
बात छक्के की हो और रॉयल चैंलेजर बैंगलौर के तुफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल का नाम नहीं आए ऐसा मुमकिन नहीं है. गेल ने आईपीएल (IPL) मे कई तुफानी पारी से अपने फैंस को मनोरंजित किया है. क्रिस गेल ने 142 मैच खेलते हुए 357 छक्के जड़ें हैं. गेल पहले ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने आईपीएल में 300 से अधिक छक्के ज़ड़े है. फिलहाल गेल आईपीएल से दूर हो चुके हैं.
एबी डिविलियर्स (AB De Villiers)
सिर्फ आईपीएल (IPL) में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में 360 डिग्री से अपनी पहचान बनाने वाल एबी डिविलियर्स का इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर नाम आता है. बता दें कि डिविलियर्स ने 227 मैच खेलते हुए 252 छक्के को अपने नाम किया है. डिविलियर्स फिलहाल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन आरसीबी फैंस को उनकी कमी महसूस होती है. एबी डिविलियर्स क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल में बढ़-चढ़ कर बोलता है. रोहित शर्मा ने आईपीएल (IPL) में अब तक कुल 227 मैच खेले हैं और 240 छक्को को हवाई यात्रा पर भेजा है. रोहित का शुमार आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में भी किया जाता है. इस बार भी रोहित अपने बल्ले का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं.
एसएस धोनी (MS Dhoni)
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एसएस धोनी ने अपनी पहचान एक सफल कप्तान के साथ-साथ एक हिटर बल्लेबाज़ के रूप में भी बनाई है. धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट के आगे बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाज़ पानी भरते हुए नज़र आते हैं. धोनी ने अब तक 234 मैच में 229 बार गेंद को हवे की सैर कराई है. वहीं धोनी इसके अलावा सीएसके को चार बार चैंपियन भी बना चुके हैं.
कीरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का भी इस लिस्ट में नाम आता है. दरअसल इस ऑलराउंडर ने सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी से ही नहीं बल्कि अपनी गेंदबाज़ी से भी सबको प्रभावित किया है. 189 मैच खेलते हुए कीरोन पोलार्ड ने 223 छक्के जड़े हैं. मुंबई के फैंस इस बार कीरोन पोलार्ड को काफी मिस करने वाले हैं क्योंकि कीरोन पोलार्ड का जादू इस सीज़न देखने को नहीं मिलेगा. वह क्रिकेट से दूर हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: रोहित-द्रविड़ ने नहीं दिया टीम इंडिया में भाव, तो अब दिनेश कार्तिक करेंगे विदेश का रुख, पुराने अंदाज में बरपाएंगे कहर