IND vs SA टी-20 सीरीज का आगाज चंद ही दिनों में होने वाला है। फैंस को IND vs SA सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। इस सीरीज (IND vs SA) में पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहला मैच खेलने के लिए गुरुवार को ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं।
ये सीरीज बेहद ही खास होने वाली है। पिछले महीने सिलेक्टर्स ने 18 सदस्यों की टीम इंडिया का ऐलान किया था। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। तो वहीं कई युवा खिलाड़ियों को मौका भी दिया गया।
ऐसे में इन युवा खिलाड़ियों के पास टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने का सुनहरा मौका है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन दो युवा खियालड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना डेब्यू कर सकते हैं....
IND vs SA टी20 सीरीज में ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
उमरान मलिक
सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी रफ्तारभरी गेंदबाजी से विपक्षी टीम की नाक में दम किया हुआ था। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने सबको अपना दीवाना बनाया।
वह सिलेक्टर्स को इंप्रेस करने में भी नाकाम नहीं रहे और यही वजह है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनने का मौका मिला। मौजूदा समय में उमरान मलिक बहुत ही शानदार फॉर्म और लय में नजर आ रहे हैं।
ऐसे में उमरान मलिक इस सीरीज में टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ सकते हैं। आईपीएल 2022 में उमरान ने अपनी गेंदबाजी के दम पर खूब सुर्खियां बटोरी है। आईपीएल 2022 में उन्होंने अपना पहला मेडन ओवर भी डाला था।
अगर उनके आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्रदर्शन की बात करें तो वह 20 से ज्यादा की औसत और 9.03 ईकानमी के साथ 22 विकेट अपने नाम दर्ज की है। इनके हाथ में बॉल देखते ही विरोधी टीम के पसीने छूटने लगते हैं। उमरान आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज रहे।
अर्शदीप सिंह
आईपीएल 2022 में Arshdeep Singh ने पंजाब किंग्स के लिए कसी हुई गेंबदाजी की और विरोधी टीम पर अपना कहर बरसाया। उन्होंने पूरे सीजन बल्लेबाजों को रन देने में कंजूसी की।आईपीएल 2022 में अर्शदीप ने डेथ ओवरों में 4 विकेट लिए थे और महज 7.58 की दर से रन खर्च किए।
उनके प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में टीम इंडिया की टीम में शामिल किया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने स्लॉग ओवरों (16-20) में उनकी गेंदबाजी से सिलेक्टर्स को काफी इंप्रेस किया।
आईपीएल 2022 में आईपीएल 2022 में डेथ ओवर्स में अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करने के बाद अर्शदीप सिंह इस सीरीज के जरिए अपना डेब्यू कर सकते हैं। अगर सिंह के ओवरऑल प्रदर्शन की बात की जाए तो, उन्होंने 7.70 के इकानॉमी से 14 मैचों में दस विकेट अपने नाम की। उनका इस सीजन का प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन खर्च करके 3 विकेट लिए।