भारत का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है, और भारतीय क्रिकेट का सबसे रोमांचक त्यौहार आईपीएल है। जिसके 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है। आईपीएल में खेलने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने खिलाड़ियों के साथ कमर कसनी शुरू कर दी है।
आईपीएल 2021 में सभी फ्रेंचाइजी काफी मजबूत नज़र आ रही है। लेकिन कुछ टीमों के लिए आईपीएल शुरू होने से पहले ही परेशानी आना शुरू हो गई है। क्योंकि इन टीमों के प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से इन टीमों को आईपीएल खिताब जीतने में परेशानी हो सकती है।
हम इस आर्टिकल में आपको उन 3 फ्रेंचाइजियों के बारे में बताएंगे, जिनके प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल 2021 के 14वें सीजन शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से इन फ्रेंचाइजियों को आईपीएल खिताब जीतने में परेशानी हो सकती है।
वो इन 3 फ्रेंचाइजी जिनके प्रमुख खिलाड़ी चल रहे हैं चोटिल:-
#3, दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में रनरअप रही दिल्ली कैपिटल्स के सामने एक बड़ी मुसीबत आ गई है। क्योंकि लम्बे समय से दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे श्रेयस अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में फील्डिंग के फैक्चर हो गया था। जिससे 9 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल में उनके खेलने पर संदेह की स्थिति हो गई है।
कंधे हड्डी में फैक्चर ठीक होने में लगभग एक महीना लग जाता है, ऐसे में पूरी संभावना है कि वो आईपीएल 2021 में दिल्ली के स्क्वॉड के साथ नजर न आए। श्रेयस की गैरमौजूदगी में आईपीएल के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी को खिताब जीतने में परेशानी हो सकती है, क्योंकि श्रेयस ने दिल्ली के लिए 79 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 126.07 स्ट्राइक रेट और 31.42 की औसत से 2200 रन बनाएं हैं।
#2, सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2021 की सबसे बैलेंस फ्रेंचाइजी की अगर हम बात करेंगे, तो उसमें सनराइजर्स हैदराबाद का नाम सबसे ऊपर लिया जाएगा। 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पहला खिताब जीता था, उस सीजन में टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर थे। आईपीएल 2021 में भी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी वॉर्नर को ही सौंपी गई है। लेकिन 14वां सीजन शुरू होने से पहले वॉर्नर चोटिल हो गए हैं। वॉर्नर भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे।
इसके अलावा टीम के दिग्गज टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहनी में चोट लग गई है, जिसके कारण उनके आईपीएल में खेलने की संभावना नहीं है। विलियमसन ने आईपीएल में 53 मैचों में 134.80 की स्ट्राइक रेट और 39 48 की औसत से 1619 रन बनाएं हैं। तो वही वॉर्नर ने 142 मैचों में 141.54 की स्ट्राइक रेट और 42.71 की औसत से 5254 रन बनाएं हैं। इन दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हैदराबाद को 14वें सीजन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
#1, कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी अब तक दो बार साल 2012 और 2014 में आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर चुकी है। हालांकि 2021 में केकेआर काफी मजबूत टीम नजर आ रही है, लेकिन 14वां सीजन शुरू होने से पहले ही केकेआर के सामने एक परेशानी आ गई है, क्योंकि 2021 के सीजन के लिये कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल हो गए हैं। भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान मोर्गन के फिल्डिंग के दौरान हाथ में चोट लगी थी।
इसके अलावा केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कंधे में चोट लगी थी, जिससे वो अब तक पूरी तरह से उबरे नहीं हैं। ऐसे में हो सकता है कि यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2021 में केकेआर फ्रेंचाइजी के कैप में नजर न आएं, इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम को 14वें सीजन में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।