कोरोना वायरस के कारण बीच में ही स्थगित किए गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरी चरण की शुरुआत 19 सितम्बर से यूएई में हो जाएगी। इस सीजन के आधे मैच भारत में खेले जा चुके हैं। वैसे आपको बता दें कि पिछला सत्र भी यूएई की जमीन पर ही खेला गया था। जिसमें मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की थी।
आपको बताना चाहेंगे कि इस पहले चरण में कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से टीमों ने कुछ बदलाव किए हैं और कुछ नए खिलाड़ियों को मौके दिए हैं। ऐसे में आज हम आपको उन टीमों और खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें स्थानापन्न के रूप में शामिल किया गया है।
राजस्थान रॉयल्स ने दो नए खिलाड़ी किए शामिल
आईपीएल (IPL) के पहले संस्करण की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स को इस चरण की शरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पहले ही मैच में उसके बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को चोट लगने की वजह से अपना नाम वापस लेना पड़ा।
इसके बाद कोरोना का हवाला देते हुए एंड्रू टाई ने भी बीच में ही IPL टीम का साथ छोड़ दिया। अभी हाल में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने भी दूसरे सीजन में खेलने में असमर्थता व्यक्त की है। अब इन सभी की जगह रॉयल्स ने न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी तबरेज शम्सी को शामिल किया है।
पंजाब किंग्स ने दो और कोलकाता ने एक खिलाड़ी को दिया मौका
पिछले कई सालों से अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए प्रयोग करने वाली IPL टीम पंजाब किंग्स ने भी इस दूसरे चरण के लिए टीम में दो खिलाड़ियों को मौके दिए हैं। दरअसल टीम के ऑस्ट्रेलिया मूल के तेज गेंदबाज राइली मेरेदिथ और जे रिचर्डसन ने भी कोरोना की वजह से टीम का साथ छोड़ दिया है। जिस कारण उन दोनों की जगह टीम में ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज नाथन इलियस और इंग्लैंड के आदिल राशिद को मौका दिया गया है।
इतना ही नहीं दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाईट राइडर्स ने भी एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है। ओरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच ही टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी खेलने में असमर्थता जताई थी। ऐसे में उनकी जगह टीम में टी20 के सबसे सफल गेंदबाज न्यूजीलैंड के टिम साउथी को शामिल किया गया है। उनके आने से टीम को मजबूती मिल जाएगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किए सबसे ज्यादा बदलाव
सालों से IPL जीतने का सपना देखने वाली और आईपीएल की चोकर्स मानी जाने वाली विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी इस चरण के लिए टीम में चार बदलाव किए हैं। कोहली की अगुआई वाली आरसीबी एडम जम्पा, डेनियल सैम, केन रिचर्डसन और फिन एलन जैसे खिलाड़ियों के खुद को आईपीएल से अलग कर लेने के बाद थोड़ी परेशानी में थी।
लेकिन, टीम प्रबंधन ने इस परेशानी का हल ढूंढ लिया है और कुल चार नए खिलाड़ियों को मौका दिया। टीम ने श्रीलंकन खिलाड़ियों वानिंदु हसरंगा, दुश्मंथा चमीरा के साथ ही इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी जोर्ज गोर्टन के साथ ही सिंगापुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी टिम डेविड को भी अपनी टीम में शामिल किया है। इन बदलावों के साथ ही यह टीम फिर से IPL के अपने विजय रथ पर सवार होना चाहेगी।