IND vs BAN: दिल्ली की पिच पर बोलेगी बल्लेबाजों की तूती या गेंदबाजों का होगा बोलबाला, जानिए पिच-मौसम से जुड़ी जानकारी

बुधवार को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है। 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN pitch-weather report

बुधवार को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है। पहले मैच में शर्मनाक हार झेलने के बाद नजमुल हुसैन शान्तो की कप्तानी वाली टीम वापसी की कोशिश करेगी। वहीं, सूर्यकुमार यादव की सेना की निगाहें भिड़ंत जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि दूसरे टी20 मैच में पिच और मौसम का क्या हाल होगा?

ऐसा रहेगा मौसम का हाल

ऐसा रहेगा मौसम का हाल

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टी20 मुकाबले की मेजबानी दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है। 9 अक्टूबर को शाम 7 बजे से दोनों टीमों के भिड़ंत शुरू होगी। बुधवार को दिल्ली में बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि मैच पूरे समय बिना किसी रुकावट के चलता रहेगा।

हालांकि, खिलाड़ियों को गर्मी और नमी का सामना करना पड़ सकता है। आद्रता का स्तर लगभग 50% से भी अधिक रहने की संभावना है। इसके कारण गेंदबाजों को पिच पर स्विंग और ग्रिप के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है।

किसका देगी पिच साथ?

किसका देगी पिच साथ

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है। हालांकि, इस दौरान गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत सहायता मिल सकती है। काली मिट्टी से बने इस मैदान की पिच बहुत कठोर और सपाट है। इसकी वजह से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी आसान रहता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि यह मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है।

बता दें कि दिल्ली में आखिरी टी20 मैच साल 2022 में खेला जाएगा। इसमें दोनों टीमों 200 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही थी। इस भिड़ंत में ओस अहम भूमिका निभा सकती है। यदि दूसरी पारी में ड्यू आ जाती है टीम के लिए रनचेज मुश्किल हो जाएगा।

टॉस जीतकर कप्तान करेंगे बल्लेबाजी का चयन!

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इस मैदान पर 13 मैच खेले गए हैं। इस दौरान चार मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने जीते, जबकि पहली गेंदबाजी करने वाली टीम नौ मैच अपने नाम कर पाई है। इन आंकड़ों को देखने के बाद कप्तान टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता है। बात की जाए औसत स्कोर की तो पहली पारी का 139 रन और दूसरी पारी का 133 रन का रहा है। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक ठोक Shan Masood ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के इकलौते बल्लेबाज

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले परेशानी से घिरी Mumbai Indians, 18 करोड़ के लिए इन 4 खिलाड़ियों में छिड़ी जंग

Rohit Sharma IND vs BAN Najmul Hossain Shanto IND vs BAN 2024