नीदरलैंड के कप्तान पीटर सीलार (Pieter Seelaar)ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. वह अब नीदरलैंड की जर्सी में अब मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. पीटर सीलार ने अपनी पीठ की समस्याओं का हवाला देते हुए क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का निर्णय लिया है. लेकिन, वह अपने रिटायरमेंट से पहले अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा चुके हैं.
Pieter Seelaar ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट
नीदरलैंड के कप्तान पीटर सीलार (Pieter Seelaar) बल्लेबाजी से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन, वह अपनी गेंदाबजी से ज्यादा असरदार साबित हुए हैं. उन्होंने भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी आउट कर रखा है. लेकिन, उन्होंने अचानक संन्यास की घोषणा करके सबको चौका दिया है.
पीटर सीलार पीटर दर्द से जूझ रहे हैं. जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वह अपनी इस बीमारी से पूरी तरह उबर नहीं पा रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. बता दें, वर्ल्ड कप 2011 में पीटर सीलार (Pieter Seelaar) भारतीय टीम खिलाड़ी सहवाग और सचिन को अपना शिकार बना चुके हैं.
इस वजह से लेना पड़ा संन्यास
पीटर सीलार (Pieter Seelaar) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2006 में अपना डेब्यू मैच खेला था. उन्होंने कुल 57 वनडे मैच खेल रहे हैं. जिसमें वह 57 ही विकेट ले पाए. साथ ही उन्होंने 77 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 58 विकेट अपने नाम किए. दोनों फॉर्मेट को मिलाकर उनके खाते में 100 से ज्यादा विकेट हैं. हालांकि पीटर सीलार अपनी पीठ के दर्द से नहीं उबर पा रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें रिटायरमेंट का फैसला लेना पड़ा. पीटर सीलार ने कहा कि,
'साल 2020 के बाद से मेरी पीठ की समस्या इस हद तक बढ़ गई है कि मैं अब वह सब कुछ नहीं दे पा रहा हूं जो मुझे मिला है. यह मेरे लिए दुख की बात है'
पीटर सीलार की कप्तानी में जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड
नीदरलैंड के कप्तान पीटर सीलार (Pieter Seelaar) अपनी कप्तानी में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जब इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाए.
वे रिटायरमेंट से पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनवाने वाले कप्तानों में शुमार हो गए हैं. जबकि क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे में रन बनवाने वाले कप्तान की बात की जाएगी, तो उस लिस्ट में पीटर सीलार का नाम सबसे ऊपर आएगा.