DC vs RCB: शनिवार यानी 6 मई को आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना-सामना हुआ। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबलों को सात विकेट से अपने नाम कर डीसी ने अन तालिका में दो अंक अर्जित किए। टीम की इस जीत का कारण तो कई खिलाड़ी रहें, लेकिन हीरो फिल सॉल्ट बने। जिन्होंने अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजों से दिल्ली को मिले मुश्किल लक्ष्य को आसानी से हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। इसी वजह से उन्हें मुकाबला खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड का खिताब दिया गया।
प्लेयर ऑफ द मैच बने फिल सॉल्ट ने किया अपनी रणनीति का खुलासा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ धुआंधार पारी खेलने के बाद फिल साल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। ये अवॉर्ड अपने नाम करने के बाद उन्होंने कहा,
“मैंने खेल से पहले सकारात्मक रहने के बारे में बात की थी। हमें पता था कि विकेट धीमा और सपाट है। इसलिए हमने बैकफुट पर खेलने की योजना बनाई। मैंने सोचा था कि इस पिच पर 180 रन चेज़ करना काफ़ी मुश्किल है। लिहाजा, मुझे लगा कि वहां पहुंचने के लिए हमें वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। (मिच मार्श पर) उन्होंने मैदान पर आकर दूसरी गेंद पर छक्का या ऐसा ही कुछ मारा, इससे गेंदबाज बैकफुट पर आ गए। दिल्ली में फैंस द्वारा मिले प्यार और समर्थन से मैं बेहद खुश हूँ।”
यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने
दिल्ली ने दर्ज की जीत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ ओपनिंग करते हुए फिल सॉल्ट ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। ताबड़तोड़ रन बनाते हुए उन्होंने 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बूते दिल्ली कैपिटल्स 182 रन के स्कोर को 16.4 ओवर में ही हासिल कर सकी और 7 विकेट से मुकाबला जीत गई। फिल के अलावा दिल्ली के लिए डेविड ने 22 रन और मिशेल ने 26 रन बनाए। जबकि रिली 35 रन और अक्षर 8 रन पर नाबाद रहें। इसी के साथ टीम अंक तालिका में दसवें से नौवें स्थान पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों ने साल 2023 में मचाया कहर, एक की 4 साल बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी