IPL 2024 पर मंडराया संकट, लाइव मैच में कुत्ते के साथ शर्मनाक हरकत करने पर भड़का 'PETA', कर डाली ऐसी मांग

author-image
Nishant Kumar
New Update
peta demand fined on dog misbehaved during gt vs mi in ipl 2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हो चुका है. लीग में अब तक 7 मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन इस बीच लीग बंद होने का संकट मंडरा रहा है. ऐसा लाइव मैच के दौरान मैदान पर कुत्ते के साथ हुई बदसलूकी के बाद हुआ, जिस पर हंगामा मच गया है. दरअसल, मैदान पर कुत्ते के साथ हुई घटना पर पशु अधिकार संगठन पेटा ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. साथ ही सख्त जुर्माना लगाने की भी मांग कर डाली है. आइए आपको शुरूआत से बताते हैं क्या है पूरा मामला..

IPL 2024 के दौरान कुत्ते के साथ हुई बदसलूकी

  • मालूम हो कि रविवार 24 मार्च को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.
  • मैच के दौरान एक कुत्ता मैदान में घुस आया और वो पूरे ग्राउंड में दौड़ता रहा. इस कारण कुछ देर तक खेल रुका रहा.
  • लेकिन बाद में ग्राउंड स्टाफ ने इसे पकड़ लिया. मैदान में कुत्ते के घूमने के कुछ वीडियो सामने आए थे. ऐसा ही एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता भागते रहा है जबकि ग्राउंड में सुरक्षाकर्मी कुत्ते को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागते दिख रहे हैं.
  • इस दौरान सुरक्षाकर्मी कुत्ते के साथ बदसलूकी भी करते दिखे. कुत्ते को पकड़ने के लिए किसी ने उस पर लात मारे तो किसी ने घूसे मारे. ये पूरा माजरा देखने के बाद अब हंगामा मच गया है.

पेटा इंडिया ने उठाई जुर्माने की मांग

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हुई इस घटना पर अब पशु कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई है और सुरक्षाकर्मियों पर जुर्माना लगाने की मांग की है.
  • एनिमल एक्टिविस्ट की ओर से कहा गया कि अगर मामले में गिरफ्तारी नहीं हो सकती तो कम से कम जुर्माना तो लगाया ही जाना चाहिए.
  • पेटा इंडिया ने कहा कि वह खोए हुए कुत्ते का पीछा करने, लात मारने और मुक्का मारने की कड़ी निंदा करता है. आगे कहा गया कि कुत्ता गलती से मैदान में घुस गया था और शायद इतने सारे लोगों को देखकर डर गया था. ऐसी घटना ना सिर्फ एक मासूम कुत्ते के साथ अभद्रता का कारण बनती है बल्कि एक दुखद घटना भी है.
  • आगे कहा गया कि अगर इस मामले में लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है तो उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए और स्टेडियम अधिकारियों को ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए मानवीय तरीके अपनाने चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो

  • गौरतलब है कि गुजरात बनाम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 (IPL 2024) मैच के दौरान मैदान में कुत्तों के घुसने के कई वीडियो वायरल हुए हैं.
  • ये कुत्ता मुंबई इंडियंस की बॉलिंग के दौरान मैदान में घुस गया था, जिसके कारण मैच कुछ देर के लिए रुका भी था.
  • अगर गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच की बात करें तो इस मैच में गुजरात ने 6 रनों से जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह बूढ़ा गेंदबाज कर सकता है शमी को रिप्लेस, हारी हुई बाजी को जीत में बदलने का रखता है दम

GT vs MI IPL 2024