पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) सालाना खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए नई योजना बना रहे हैं. पाकिस्तान, भारत के साथ खेलने के लिए बेताब है. रमीज राजा कई बार भारत के साथ खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. लेकिन वह अपने मकसद में अभी तक कामयाब नहीं हो सके हैं. क्योंकि उन्होंने चार देशों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज हर साल कराई जाने की योजना बनाई थी, मगर वह पूरी तरह से फेल हो गई. वहीं अब रमीज राजा नई चाल चलते हुए नजर आ रहे हैं.
Ramiz Raja बना रहे हैं नई योजना
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान खेला गया था. दोनों देशों के बीच मुंबई हमले के बाद कोई सीरीज नहीं खेली गई है. आईपीएल में भी पाक खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जाता है. लेकिन, पाकिस्तान भारत के साथ खेलने के लिए नई-नई योजनाएं बनाता रहता है.
वहीं अब पाक पीसीबी 2023 से 2027 तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए साल के कार्यक्रम (एफटीपी) में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ तीन देशों की वार्षिक टी20 श्रृंखला की मेजबानी की योजना पर काम कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘बोर्ड योजना पर काम कर रहा है और यह चार देशों के वार्षिक टूर्नामेंट का विकल्प होगा जिसका प्रस्ताव रमीज ने आईसीसी की पिछली बैठक में रखा था और जिसे अन्य सदस्यों से जरूरी समर्थन नहीं मिलने के कारण रद्द कर दिया गया था.’
इस वजह से इंडिया को नहीं किया शामिल
भारत और पाकिस्तान दोनों पडोसी मुल्क हैं. लेकिन बॉर्डर और सीजफायर जैसी समस्याओं के चलते दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्तों में हमेशा खटास रहती है. जिसका असर क्रिकेट पर भी देखने को मिलता है. पाकिस्तान ने चार देशों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज हर साल कराई जाने की योजना बनाई थी, लेकिन, मौजूदा राजनीतिक और कूटनीतिक रिश्तों के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस योजना में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
जिसके बाद PCB अब नई चाल चलता हुआ नजर आ रहा है. रमीज राजा ने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ तीन देशों की वार्षिक टी20 श्रृंखला से भारत का नाम हटा कर दोनों टीमों के साथ खेलने की योजना बनाई है. रमीज राजा (Ramiz Raja) इस सीरीज की मेजबानी की योजना का मुद्दा राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान होने वाली आईसीसी की बैठक में उठा सकते हैं.