हारिस रऊफ ने पाकिस्तान टीम से की गद्दारी!, अचानक छोड़ा देश का साथ, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट, PCB ने भेजा नोटिस

Haris Rauf: विश्व कप 2023 मे पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. बाबर आज़म की अगुवाई वाली इस पाक सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी थी, टीम के किसी भी खिलाड़ी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया, जिसके बाद पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट में भी बड़ा बदलाव किया गया था. टीम के कोचिंग स्टाफ को भी पूरी तरीके से बदल दिया गया. पाकिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. हालांकि तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने पाकिस्तान के बजाय विदेशी टीम से खेलने का फैसला किया है.

Haris Rauf ने देश छोड़ने का किया फैसला!

हारिस रऊफ ने पाकिस्तान टीम से की गद्दारी!, इस विदेशी टीम के लिए छोड़ा देश का साथ, तो PCB ने भेजा नोटिस

दरअसल विश्व कप 2023 के बाद पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलेगी, जिसके लिए हारिस रऊफ को भी टीम का हिस्सा बनाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस और वर्कलोड का हवाला देते हुए पाक के लिए टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया था. चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज़ भी हारिस के इस फैसले से खफा नज़र आ रहे थे. उन्होंने अपने बयानों में ये साफ कर दिया था कि जो भी खिलाड़ी पाकिस्तान टीम को पहले तर्जी नहीं देगा. हम उसे आने वाले भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं करेंगे.

इस लीग में खेलेंगे हारिस रऊफ

Haris Rauf

हारिस रऊफ (Haris Rauf)ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ से नाम वापिस ले लिया था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली बिग बैश लीग में हिस्सा लिया है. हालांकि ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि पीसीबी उन्हें बीग बैश खेलने के लिए इतनी आसानी के साथ एनओसी नहीं देगी. हालांकि अब  पीसीबी ने हारिस रऊफ को बिग बैश खेलने की प्रमिशन दे दी है और साथ ही साथ कारण बताओं नोटिस भी दिया है. अब रऊफ को बताना होगा की उन्होंने  केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी होने के बाद भी टेस्ट मैच से नाम वापिस क्यों लिया.

इन खिलाड़ियों को भी मिला NOC

Usama Mir

बिग बैश खेलने के लिए हारिस रऊफ के अलावा ज़मान खान और ओसामा मीर को भी पीसीबी द्वारा एनओसी दे दी गई है. पाकिस्तान के ये तीन खिलाड़ी 28 दिसंबर से बिग बैश लीग का हिस्सा होंगे. हालंकि ये खिलाड़ी पूरी लीग मैच नहीं खेल सकेंगे, क्योंकि जनवरी में न्यूज़ीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी, जिसमें इन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित! गिल-बिश्नोई की छुट्टी, तो 3 पर्ची खिलाड़ियों को मौका