वर्ल्ड कप शुरू होने से 8 दिन पहले पाकिस्तान टीम ने ICC से की BCCI की शिकायत, लगाए कई बड़े आरोप

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
World Cup 2023 शुरू होने से 8 दिन पहले पाकिस्तान टीम ने ICC से की BCCI की शिकायत, लगाए कई बड़े आरोप

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के आगाज में कुछ ही दिन बचे हैं। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान खिलाड़ियों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। हालिया खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी को नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए टीम के वीजा को लेकर बात की।

World Cup 2023 से पहले PCB को हुई BCCI से शिकायत!

World Cup 2023: PCB

अगले हफ्ते से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने वाली है। गुरुवार यानी 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन पाकिस्तान टीम के अभियान का आगाज 6 अक्टूबर से होगा। हालांकि, इससे पहले 29 सितंबर को पाकिस्तान टीम का सामना न्यूजीलैंड ने वॉर्म-अप मैच में होगा।

पर हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को एक नोटिस भेजा है। जिसमें पीसीबी ने आईसीसी को लिखा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अभी तक भारतीय वीजा नहीं मिला है। उनका बुधवार को भारत की यात्रा करने का कार्यक्रम है। ऐसे में उन्होंने खिलाड़ियों का जल्द से जल्द वीजा लगाने की गुजारिश की। हालंकी ताजा खबर के अनुसार पाकिस्तान टीम को वीजा दे दिया गया है अब पूरी टीम सपोर्ट स्टाफ सहित कुल 33 सदस्य वाया दुबई भारत आने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा भारत के World Cup 2023 की शुरुआत

World Cup 2023: Team India

गौरतलब है कि टीम इंडिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलना है। रविवार को एम ए चिदंबरम स्टेडियम में रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना होगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को दो वॉर्म-अप मैच खेलने हैं। 30 सितंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया का सामना नीदरलैंड से होगा। एशिया कप 2023 जीतने के बाद रोहित शर्मा की निगाहें वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी पर होंगी। 

World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम: 

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ , हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team Pakistan Cricket Team ICC World Cup 2023 ICC ODI World Cup 2023