आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म हो जाने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलने वाली आठ टीमों का फैसला हो गया है। विश्व कप 2023 अंक तालिका की शीर्ष आठ टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वैसे तो टूर्नामेंट शुरू होने में अभी काफी वक्त है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अभी से ही इसकी मेजबानी की चिंता सताने लगी है। उन्होंने आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के मेजबानी अधिकार समझौते पर हस्ताक्षर करने का आग्रह करने के साथ ही एक अनोखी मांग की है।
Champions Trophy 2025 की मजेबनी को लेकर PCB का रोना शुरू
दरअसल, आईसीसी ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मजेबनी की जिम्मेदारी है, लेकिन बोर्ड ने अब तक इस समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को डर है कि उसने आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी अधिकार समझौते पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया है। एक सूत्र ने बताया,
"पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के फिर से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने की संभावना पर चर्चा की और स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में आईसीसी को टूर्नामेंट पर एकतरफा फैसला नहीं लेना चाहिए। पीसीबी अधिकारियों ने कहा कि पिछले दो साल में कई शीर्ष टीमों ने बिना किसी सुरक्षा चिंता के पाकिस्तान का दौरा किया है।"
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
PCB ने ICC से की अनोखी मांग
पीसीबी (PCB) का मानना है कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि भारत फिर से सुरक्षा और राजनीतिक कारण से उनके देश में खेलने से पीछे हट जाएगा। ऐसे में उसने आईसीसी बड़ी मांग की और कहा,
"उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर भारत टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम नहीं भेजता है और उसके मैच दूसरे देश में कराये जाते हैं तो आईसीसी को इसके लिए पाकिस्तान को मुआवजा देना होगा। "
स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी नियुक्त करने की दी सलाह
सूत्र ने बताया है कि अशरफ और नसीर आईसीसी बैठक में स्पष्ट थे कि पाकिस्तान मेजबानी का अपना अधिकार नहीं छोड़ेगा। इसके लिए वह हर मुमकिन कोशिश करेंगे कि पीसीबी को मेजबानी के अधिकार मिल जाए। बता दें कि पीसीबी अधिकारियों ने आईसीसी से कहा था कि अगर भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार करता है तो वैश्विक संस्था को एक स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी नियुक्त करनी चाहिए। हालांकि, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस बात का इंतजार रहा है कि आईसीसी कब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की (Champions Trophy 2025) मेजबानी अधिकार समझौते पर हस्ताक्षर करेगा।
BCCI ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाने से किया था मना
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान को सौंपी गई थी। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरा करने से मना कर दिया थ। इसलिए एशिया क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की मेजबानी के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका को चुना। इस समझौते के चलते टूर्नामेंट के चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले गए और शेष मुकाबलों का आयोजन श्रीलंका में किया गया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर