एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान ने किया खूंखार टीम का ऐलान, ये 5 खिलाड़ी 10 ओवर में कर देंगे टीम इंडिया का काम-तमाम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान ने दिया भारत को झटका, इस मामले में बने नंबर-1, जानिए भारत का हाल

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 )का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस बार मेगा इवेंट को हाइब्रीड मॉडल पर खेला जा रहा है, जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान और श्रीलंका के कंधो पर है. बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए अपने दल का ऐलान  कर दिया है.

पीसीबी ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 ) के लिए अपने खेमें में कुल 17 खिलाड़ियों को चुना है. यह खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ भी होने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज़ के लिए भी अपनी भूमिका निभाएंगे.

इन बल्लेबाज़ों को किया गया शामिल

PAK Team

पाकिस्तान ने अपने 17 सदस्यीय दल में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ों को शामिल किया है. जिसमें, बाबर आज़म, फखर ज़मान, इफ्तिखार अहमद, इमामुल हक, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद हारिस, आगा सलमान, तय्यब ताहिर, सऊद शकील, अबदुल्ला शफीक जैसे बल्लेबाज़ों का नाम शामिल है. खास बात यह है कि इस सीरीज़ में तय्यब ताहिर को भी मौका दिया गया है. जिन्होंने इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था. हालांकि उन्होंने पाकिस्तान सीनियर टीम के लिए अभी तक डेब्यू नहीं किया है.

इन गेंदबाज़ों को मिला मौका

PAK Team

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 )और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए पीसीबी ने फिरकी गेंदबाज़ शदाब खान को मौका दिया है और उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया है. इसके अलावा मोहम्मद नवाज़ और उस्मान आमिर को भी मौका दिया गया है.

वहीं तेज़ गेंदबाज़ के रूप में  फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी को मौका दिया गया है.  जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाली सीरीज़ श्रलंका में खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 22 जबकि आखिरी मैच 26 अगस्त को खेला जाएगा.

Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील, नसीम शाह, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, तय्यब ताहिर और उसामा मीर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

PCB asia cup 2023 PAK vs IND