PBKS vs SRH: हैदराबाद ने इस सीजन लगातार जीता चौथा मैच, पंजाब को 7 विकेट से चटाई धूल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sunrisers Hyderabad won by 7 wickets

रविवार को IPL 2022 का पहला 28वां डबल हैडर मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच खेला गया. इस मैच में कप्तान मयंक अग्रवाल की गौरमौजूदी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टीम की अगुवाई की थी. टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. निर्णय के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लियाम और शाहरूख ने अपनी पारी की बदौलत टीम का लक्ष्य 151 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) ने 7 विकेट पर इस मुकाबले को अपने नाम करे हुए जीत का चौका लगा दिया है.

बेहद खराब रही पीबीकेेएस की शुरूआत

Shikhar Dhawan

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच खेले गए आज के मैच में इंजरी के चलते कप्तान केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप होना पड़ा थी. उनकी जगह ये जिम्मेदारी शिखर धवन को मिली थी. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरूआत उम्मीद से भी ज्यादा खराब रही. टॉप ऑर्डर रन बनाने के मामले में नदारद नजर आया. कप्तान शिखर धवन और प्रभमनसिंह शुरूआत से ही बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए.

पहले विकेट के लिए इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच सिर्फ 10 रन की साझेदारी हुई. 8 रन के निजी स्कोर पर कप्तान शिखर धवन अपना विकेट दे बैठे. इसके बाद तो बैक टू बैक टीम ने 4 विकेट गंवाए. पंजाब का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा. प्रभमनसिंह 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. तो वहीं जॉनी बेयरस्टो से जब एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी तो उन्होंने भी निराशा के सिवा कुछ नहीं दिया. सिर्फ 12 रन बनाकर दिलचस्प तरीके से उनका विकेट गिरा.

लियाम की पारी की बदौलत जीत के लिए एसआरएच को दिया था 152 रन का लक्ष्य

Liam Livingstone and M Shahrukh Khan

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच खेले गए इस मैच में जितेश शर्मा भी 11 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन वापस लौट गए. यहां से टीम का मोर्चा लियाम लिविंगस्टोन और शाहरूख खान ने संभाला. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन, आखिर में 132 रन पर पंजाब का 5वां विकेट शाहरूख के तौर पर गिरा. 27 रन बनाकर उनकी पारी को भुवी ने खत्म किया. लियाम लिविंगस्टोन से मैच की बेहतरीन फिनिश की उम्मीद थी. लेकिन, 60 रन बनाकर उन्हें भी डगआउट लौटना पड़ा.

आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स ने 4 विकेट गंवाए. ओडियन स्मिथ 13 रन बनाकर उमरान मलिक की गति में फंसे. इसके बाद राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. निर्धारित 20 ओवर में पूरी टीम 151 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जीत के लिए पंजाब ने हैदराबाद के सामने 152 रन का लक्ष्य रखा था.

ऑरेंज आर्मी की भी नहीं रही अच्छी शुरूआत

Rahul Tripathi

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच संपन्न हुए इस मैच में 152 रन के लक्ष्य के जवाब में उतरी हैदराबाद की शुरूआत अच्छी रही लेकिन, इसी बीच कप्तान केन विलियमसन ने अपना विकेट गंवा दिया. कगिसो रबाडा ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई और कप्तान केन को 3 रन पर वापस डगआउट का रास्ता दिखाया. ऑरेंज आर्मी का दूसरा अहम विकेट राहुल त्रिपाठी के तौर पर गिरा. जिन्होंने मैच में 71 रन की विनिंग पारी खेली थी.

आज त्रिपाठी के बल्ले से सिर्फ 33 रन की पारी आई. अभिषेक शर्मा भी 31 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. हालांकि यहां से टीम को जिताने की जिम्मेदारी एडन मार्क्रम और निकोलस पूरन ने ली. दोनों ने आखिर में सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को लगातार 7 विकेट से चौथी जीत दिलाई.

shikhar dhawan liam livingstone Kane Williamsan PBKS VS SRH PBKS VS SRH 2022