VIDEO: सरेआम बेईमानी पर उतरा अंपायर, तो शिखर धवन ने LIVE मैच में दी चुनौती, काफी ड्रामे के बाद गब्बर को मिला इंसाफ

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: सरेआम बेईमानी पर उतरा अंपायर, तो शिखर धवन ने LIVE मैच में दी चुनौती, काफी ड्रामे के बाद गब्बर को मिला इंसाफ

शिखर धवन: पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 4 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजों की जमकर सुताई की। आईपीएल की इस महाजंग में यह मुकाबला बढ़ा रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ। इस मुकाबले में शिखर धवन ने बल्ले से तबाही मचाकर रख दी। साथ ही युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन ने राजस्थान के गेंदबाजी लाईन अप की कमर ही तोड़ दी। सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्स की पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शिखर धवन के खिलाफ अंपायर बेईमानी पर उतर आए। इसके बाद गब्बर ने भी हार नहीं मानी और मैदानी अंपायर का फैसला बदलवाने के लिए थर्ड अंपायर के पास पहुंच गए। क्या था पूरा मामला आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।

अंपायर ने सरेआम की शिखर धवन के साथ बेइमानी

publive-image

राजस्थान रॉयल्स का पहले गेंदबाजी करने का फैसला खराब साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरूआत दिलाई। इस बेहतरीन शुरूआत को पंजाब की टीम ने अंत तक बनाए रखा और संजू सैमसन एंड कम्पनी के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन, इसी कड़ी में मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अंपायर ने शिखर धवन के साथ बेईमानी कर दी।

दरअसल, 19वें ओवर की पहली गेंद आसिफ अली ने खतरनाक दिख रहे शिखर धवन को डाली। इस गेंद को मारने के चक्कर में शिखर धवन विकेट से दूर ऑफ साइड की तरफ निकल गए थे। तभी आसिफ ने उनको बाहर जाता देख गेंद को वाइड लाइन से बाहर फेंका। लेकिन, ऑनफील्ड अंपायर ने इसे वाइड करार नहीं दिया था। लेकिन, धवन ने इस गेंद पर रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर के द्वारा उसे वाइड करार दिया गया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1643656460034002945

धवन ने खेली 86 रनों की नाबाद पारी

RR vs PBKs

शिखर धवन इस साल बल्लेबाजी के साथ-साथ पंजाब किंग्स की कप्तानी भी संभाल रहे है। उन्होंने पिचले मैच में कोलकाता के खिलाफ 40 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसी कड़ी में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए कमाल की पारी खेली। धवन ने 56 गेंदो में नाबाद 86 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.57 का रहा।

shikhar dhawan Sanju Samson RR vs PBKS IPL 2023 RR vs PBKS 8th Match