PBKS vs RR: संजू सैमसन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, राजस्थान ने अश्विन को किया बाहर, तो पंजाब ने उतारी सबसे खूंखार टीम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs RR: संजू सैमसन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, राजस्थान ने अश्विन को किया बाहर

PBKS vs RR: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2023 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जिससे दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की राह खासी मुश्किल हो गई है। इसी बीच मौजूदा संस्करण का 66वां मुकाबला पंजाब और राजस्थान के बीच खेला जा रहा है।धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम होने वाला यह मैच दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिहाज से बेहद अहम है।

लिहाजा, टीमें इसको जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगी। मैच शुरू होने से पहले टॉस हुआ और जीत RR की हुई। जिसके बाद संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

PBKS vs RR: टॉस जीतकर राजस्थान ने चुनी गेंदबाजी

pbks vs rr

दरअसल, पंजाब किंग्स और राजस्थान के खाते में इस समय 12 अंक है। अलबत्ता नेट रन रेट अच्छा होने की वजह से संजू सैमसन की पिंक आर्मी छठे नंबर पर है। लेकिन अगर पंजाब ये मैच जीत जाती है तो वो राजस्थान से आगे निकल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं तो सकता है तो आरआर को प्लेऑफ़ में जाने का अवसर मिल जाएगा।

हालांकि, उसको बाकी टीम के मैचों में भी अनुकूल परिणाम के लिए प्रार्थना करनी होगी। वहीं, धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 का 66वां मैच खेला जा रहा है। जिसके शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि RR के पलड़े गिरा। कप्तान संजू ने पहले बल्लेबाजी के लिए PBKS को न्योता दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग एलेवन की बात की जाए तो इस मुकाबले में राजस्थान की ओर से रविचंद्रन अश्विन खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। क्योंकि उनकी पीठ में खिंचाव के चलते उनके चयन से बाहर रखा गया है।  ऐसे में उनकी जगह नवदीप सैनी को बड़ा मौका दिया गया है, वहीं पंजाब ने पिछले मैच के मुकाबले कोई बदलाव नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

PBKS vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

pbks vs rr

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर, नाथन एलिस, कगीसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, एडम जैम्पा, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

shikhar dhawan Sanju Samson PBKS vs RR IPL 2023 PBKS vs RR 2023