PBKS vs RR: धर्मशाला में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच शुक्रवार को आईपीएल का 66वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में संजू सैमसन टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पंजाब किंग्स शाहरूख खान और सैम करन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया.
PBKS vs RR: राजस्थान ने पजाब को चटाई धूल
हिमाचल में 187 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान को अच्छी शुरूआत भले ही ना मिली हो क्याोंकि जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने अपनी क्लास दिखाते हुए अच्छी पारी. उन्होंने 36 गेंदों में 50 रन बनाए. कप्तान संजू सैमसन 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए.
इनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया. लेकिन वे इसके ठीक बाद आउट हो गए. देवदत्त ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. लेकिन अंत में बचा कुछा काम रियान पराग 20 और शेमरोन हिटमायर 46 रन की पारी खेलकर पूरा कर दिया. राजस्थान रॉयल्स ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया.
राजस्थान ने पंजाब का किया सफर समाप्त
पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए. जिसे राजस्थान ने आसानी से हासिल कर लिया. वहीं इस मैच मिली जीत के बाद राजस्थान ने प्लेऑफ पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है. लेकिन उन्हें क्वालीफाई के लिए दूसरी टीमों के निर्णय पर रहना होगा. जबकि इस मैच में मिली हार के बाद पंजाब की टीम का सफर यहीं समाप्त हो गया.
सैम करन और शाहरूख की मेहनत गई बेकार
इस मुकाबले में पंजाब की शुरूआत बेहद खराब हुई थी. क्योंकि टीम ने 50 रनों के स्कोर पर 4 बड़े विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि पंजाब कि 130 रनों का स्कोर भी नहीं छू पाएगी. लेकिन शाहरूख खान और सैम करन अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
सैम करन ने 31 गेंदों में 49 रन बनाए. हालांकि वे अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. जितेश शर्मा ने 44 रनों का योगदान दिया. शाहरुख खान ने 41 रन की पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में नवदीप सैनी ने 3 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट और एडम जाम्पा ने एक-एक विकेट मिला.