PBKS vs RR: यूएई लेग के तीसरे मैच के बाद ऑरेन्ज-पर्पल कैप की लिस्ट में हुआ बड़ा फेरबदल, अर्शदीप की भी टॉप-5 में हुई एंट्री

author-image
Shilpi Sharma
New Update
PBKS vs RR-Arshdeep

पंजाब किंग्स और राजस्थान (PBKS vs RR) रॉयल्स के बीच खेला गया आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 32वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए संजू सैमसन को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने विरोधी टीम के सामने 185 रन का लंबा स्कोर खड़ा किया था. लेकिन, इसका पीछे करने उतरी लाल जर्सी वाली टीम खतरा बन गई, मयंक अग्रवाल और कप्तान केएल ने ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन, दोनों की अच्छी पारी के बाद भी राहुल की टीम इस मैच को सिर्फ 2 रन से गंवा दिया. इस मुकाबले के बाद जानते हैं ऑरेन्ज-पर्पल कैप (Orange-purple cap) के समीकरण में क्या बदलाव हुआ है.

ऑरेंज कैप की लिस्ट में बल्लेबाजों पोजिशन में नहीं कोई बदलाव, पहले स्थान पर जगह बनाने से चूके केएल

PBKS vs RR

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आज के मुकाबले में बेहतरी पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने टॉप-5 में एंट्री करते हुए सीधे तीसरे नंबर पर जगह बना ली है. 380 रन के साथ उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है. तो वहीं लगातार 3 जीवनदान का फायदा उठाते हुए केएल राहुल पहले स्थान पर कब्जा जमाने से चूक गए.

इस समय 380 रन के साथ वो दूसरे स्थान पर ही बरकरार हैं. तो वहीं सबसे ज्यादा 380 रन के साथ दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (380 रन) पहले पायदान पर बरकरार हैं. चौथे नंबर पर 1 अंक के नुकसान के साथ सीएसके बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. 5वें नंबर पर दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं पहुंच गए हैं.

POS PLAYER Mat Inns NO Runs HS Avg BF SR 100 50 4s 6s
1
शिखर धवन (DC)
8 8 1 380 92 54.28 283 134.27 0 3 43 8
2 केएल राहुल (PBKS) 8 8 2 380 91* 75.80 274 138.32 0 4 31 19
3 मयंक अग्रवाल (PBKS) 8 8 2 322 99* 53.66 222 145.04 0 3 31 13
4
फाफ डु प्लेसिस (CSK
8 8 2 320 95* 53.33 223 143.49 0 4 29 13
5
पृथ्वी शॉ (DC)
8 8 0 308 82 38.50 185 166.48 0 3 37 12

पर्पल कैक की टॉप-5 लिस्ट में अर्शदीप सिंह की हुई धमाकेदार एंट्री

publive-image

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में भी काफी बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. टॉप-5 की इस लिस्ट में आज 5 विकेट हॉल लेने वाले अर्शदीप सिंह की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने इस लिस्ट में सिर्फ एंट्री ही नहीं मारी है बल्कि राहुल चाहर को पीछे छोड़ते हुए सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

हालांकि पहले स्थान पर अभी भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल बरकरार हैं. दूसरे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज आवेश खान बने हुए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर टॉप-5 में अभी भी क्रिस मॉरिस बरकरार हैं. तो वहीं चौथे पायदान पर राहुल चाहर हैं. जबकि 5वें नंबर पर अभी भी सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज राशिद बने हुए हैं.

POS PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w 5w
1
हर्षल पटेल (RCB)
8 8 30 270 17 5/27 15.88 9.00 10.58 0 1
2
आवेश खान (DC)
8 8 30 231 14 3/32 16.50 7.70 12.85 0 0
3
क्रिस मॉरिस
8 8 30 272 14 4/23 19.35 9.3 12.85 1 0
4 अर्शदीप सिंह (PBKS) 7 7 22.2 182 12 5/32 15.16 8.14 11.16 0 1
5
राहुल चाहर (MI)
8 8 32 224 11 4/27 20.36 7.00 17.45 1 0
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स केएल राहुल अर्शदीप सिंह आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स