PBKS vs RCB: बैंगलोर ने विराट कोहली को बनाया कप्तान, पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, शिखर धवन हुए बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
PBKS vs RCB: विराट कोहली की कप्तान के रूप में वापसी, पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

PBKS vs RCB: IPL 2023 का 27 वां मैच मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों के लिए सीजन का ये छठा मुकाबला है. पंजाब जहां अपने 5 मैचों में 3 जीत चुकी है वहीं बैंगलोर ने 5 में से 2 मैच जीते हैं. पंजाब ने अपना आखिरी मैच लखनऊ के खिलाफ जीता था जबकि बैंगलोर को अपने आखिरी मैच में चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अंक तालिका में अपना स्थान मजबूत करना चाहेंगी. मुकाबले से पहले टॉस का सिक्का पंजाब के कप्तान सैम करन के पक्ष में गिरा और इसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी PBKS

पंजाब और बैंगलोर के बीच होने वाले इस रोमांचक मैच में टॉस के लिए पंजाब के कप्तान सैम करन और बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली फिल्ड में आए. टॉस का सिक्का पंजाब के पक्ष में गिरा जिसके बाद कप्तान सैम करन ने आईपीएल 2023 में देखी गई रिवायत को जारी रखते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.

इस मुकाबले में एक बार फिर सैम करन पंजाब की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे क्योंकि नियमित कप्तान शिखर धवन अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। दूसरी ओर फाफ डुप्लेसिस पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे, ऐसे में वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे. जिसके कारण टीम की कमान एक बार फिर विराट कोहली को सौंप दी गई है.

PBKS vs RCB: हेड टू हेड

publive-image

पंजाब और बैंगलोर के बीच IPL के इतिहास में अबतक 30 मैच खेले हैं जिसमें पंजाब का पलड़ा भारी रहा है. पंजाब ने 30 में से 17 मैचों  में जीत हासिल की है जबकि बैंगलोर को सिर्फ 13 मैचों में जीत मिली है. हालांकि क्रिकेट आंकड़ो पर नहीं बल्कि प्रदर्शन पर चलता है इसलिए इस मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है जिसमें कोई भी टीम जीत सकती है.

PBKS vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स प्लेइंग XI

अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम क्यूरन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग XI 

विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें- “CSK के साथ खेलना…”, RCB से तंग आ गए हैं विराट कोहली, खुद CSK को इस मामले में माना बेस्ट, बयान से मची खलबली

Faf Du Plessis Virat Kohli shikhar dhawan PBKS vs RCB